शहर के मार्गो का डामिनी करण नवीनीकरण का भूमि पूजन संपन्न margo ka damrikaran Aaj Tak 24 News



शहर के मार्गो का डामिनी करण नवीनीकरण का भूमि पूजन संपन्न margo ka damrikaran Aaj Tak 24 News 

दमोह - नगर पालिका परिषद दमोह कायाकल्प अभियान योजना अंतर्गत प्रमुख मार्गों का डामिनीकरण नवीनीकरण कार्य लागत 306. 60 लाख की लागत के कार्यक्रम भी अंबेडकर चौराहा पर अंबेडकर जयंती के अवसर पर किए गए, मुख्य मार्गों में पलंदी चौराहा से केएन कॉलेज, घंटाघर से स्टेशन चौराहा, घंटाघर से मोहन टॉकीज, घंटाघर से बड़े पुल, फुटेरा फाटक से पुराना थाना, बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन, राय चौराहा से पालंदी चौराहा से मीनाक्षी मंदिर, शिवाजी स्कूल से उर्दू स्कूल तक, कीर्ति स्तंभ से बेलाताल तक डामिनीकृत सड़कों के नवीनी करण कार्य का भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल, पूर्व मंत्री श्री जयंत कुमार मलैया, श्री राहुल सिंह चेयरमैन, विधायक दमोह श्री अजय टंडन, नगर पालिका अध्यक्ष मंजू वीरू राय, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती असाटी, सांसद प्रतिनिधि श्री नरेंद्र बजाज,पार्षद कविता राय, यशपाल ठाकुर, भरत यादव, बिल्लू वाधवा, संजय राय, संजय यादव,  अशोक भारती, आलोक गोस्वामी, लालचंद राय, कृष्णा राज और प्रशासनिक अधिकारियों में एसडीएम गगन बिसेन, तहसीलदार मोहित जैन, सीएसपी प्रभारी श्रीमती भावना दांगी, नायब तहसीलदार महेंद्र प्रताप उदैनिया, टीआई कोतवाली विजय सिंह राजपूत, सीएमओ भैया लाल सिंह, उपयंत्री सुशील सोनी, आरआई  अभिषेक जैन, पटवारी तखत सिंह के अलावा और भी प्रशासनिक अधिकारी गण मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News