![]() |
प्रधानमंत्री सड़क योजना साइट से पानी का टैंकर चोरी tenkar chori Aaj Tak 24 news |
धार - तिरला पुलिस थाना तिरला क्षेत्र से अमित कन्ट्रक्शन के नाम पर 2 टैंकर थे जो चिल्लूर के समीप के क्षेत्र से चोरी हो चुके हैं। उस साइट पर हमारे सारे कारीगर लगभग एक साल से काम कर है और कल रात (दिनांक-09-03-2023) के समय में उस साइट से हमारे 2 टैंकर चोरी हो गये। इस साइट पर प्रधानमंत्री सड़क योजना का कार्य चल रहा है और साइट सुपरवाइजर संतोष मारू साइट पर जा कर देखा तो अपने कार्य स्थल पर दोनों पानी के टैंकर नहीं पाये जाने पर आसपास पूछताछ करने पर पता चला कि पानी के टैंकर चोरी हो चुके हैं। थाना प्रभारी महोदय के नाम आवेदन दिया व इस मामले पर उचित कार्यवाही करे । यह जानकारी साइट सुपरवाइजर संतोष मारू द्वारा दी गई।
0 Comments