![]() |
मानव जीवन विकास समिति द्वारा जल जंगल जानवर जमीन एवं बीज संरक्षण पर एक कार्यशाला का हुआ आयोजन karyashala ka aayojan Aaj Tak 24 news |
दमोह - ग्राम बमनोदा में मानव जीवन विकास समिति द्वारा जल जंगल जानवर जमीन एवं बीज संरक्षण पर एक कार्यशाला का आयोजन हुआ। आजीविका आधारित महा सम्मेलन में पधारे एकता परिषद के संस्थापक डॉक्टर राजगोपाल पीवी (राजा भैया) के मुख्य आतिथ्य में मानव जीवन विकास समिति द्वारा जल जंगल जानवर जमीन एवं बीज संरक्षण पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बजाज विशेष रूप से मौजूद रहे। सांसद प्रतिनिधि श्री बजाज ने आदिवासियों एवं ग्रामीणजनों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही आए हुए किसानों और आदिवासियों ने प्राकृतिक खेती को अपनाकर अपनी जमीन को उपजाऊ और अधिक फसल देने वाली बनाया जानकर बहुत खुशी व्यक्त की।उन्होंने यहां लोगो की बात और समस्याओं को सुना और निराकरण का भरोसा दिया। साथ ही सरकार की योजनाएं के सम्बंध में विस्तार से जानकारी भी दी। इस अवसर पर एकता परिषद के अध्यक्ष रन सिंह परमार, एकता परिषद के सदस्य संतोष सिंह, अनीश, अनुपम सोनी, सुशील गुप्ता, कार्यक्रम के आयोजक घनश्याम रैकवार की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
0 Comments