रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन sivir ka aayojan Aaj Tak 24 news

 


रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन  sivir ka aayojan Aaj Tak 24 news 

शहडोल -  मां करणी सेवा समिति करूआताल ने सिंहपुर के ग्राम करूआताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़कर सहभागिता निभाई और रक्तदान किया। इस दौरान लोगों को जागरूक करते हुए बताया गया कि, रक्तदान से वजन घटाने में मदद मिलती है। इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। हृदय रोग के खतरे को कम किया जा सकता है साथ ही कैंसर की संभावना कम हो जाती है। इतना ही नहीं रक्तदान, मेंटल हेल्थ के लिए भी बेहद फायदेमंद होता और रक्तदान करने से किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है। रक्तदान शिविर के दौरान लोगों का सिकल सेल एनीमिया की जांच की गई और बताया गया कि, सिकलसेल बीमारी अनुवांशिकी बीमारी है, इसके प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है। शिविर में करणी सेवा समिति के सदस्य भानुप्रताप सिंह चौहान, इंजी. सोमकांत सिंह, अनिल सिंह, अमर सिंह, राजेश्वर सिंह, राजकुमार कोल सहित अन्य कई लोगों ने रक्तदान किया। कुल 25 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया और लगभग 200 लोगों की सिकल सेल एनीमिया की जांच की गई। शिविर में रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया। इस अवसर पर जिला अस्पताल की ब्लड बैंक प्रभारी डॉ सुधा नामदेव, डॉक्टर सिल्पी सराफ, श्यामला, रूपाली सिंघई, डॉक्टर पुष्पेन्द्र सिंह एवं उप स्वास्थ्य केंद्र सिंहपुर की टीम उपस्थित रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post