PSNS यूनिवर्सिटी में माॅडल प्रतियोगिता का आयोजन, 50 छात्रों ने लिया हिस्सा pratiyogita ka aayojan Aaj Tak 24 news

 

PSNS यूनिवर्सिटी में माॅडल प्रतियोगिता का आयोजन, 50 छात्रों ने लिया हिस्सा pratiyogita ka aayojan Aaj Tak 24 news 

शहडोल - पंडित एस एन शुक्ला यूनिवर्सिटी के मत्स्य विज्ञान विभाग ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के तारतम्य में माडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बीएससी द्वितीय वर्ष के लगभग पचास विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। विद्यार्थियों ने मत्स्य विज्ञान से संबंधित अनेक स्वनिर्मित माडल का प्रदर्शन किया। माडल में लाइव इंटीग्रेटेड फिश फार्मिंग, पैडी फिश फार्मिंग आदि विशेष आकर्षण का केन्द्र बना रहा। कुलगुरु प्रो. राम शंकर के नेतृत्व, विभागाध्यक्ष प्रो. कौशलेन्द्र कुमार के मार्गदर्शन एवं डा वंदना राम के संयोजन में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां कुलगुरु ने प्रत्येक माडल का अवलोकन किया और उससे संबंधित प्रश्न भी पूछा। जिसका समुचित उत्तर विद्यार्थियों ने दिया। कुलगुरु ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन भी किया। निर्णायक मंडल में विभागाध्यक्ष प्रो. संगीता मसी, डाॅ. उमा सिंह, डाॅ. राधा सिंह का उल्लेखनीय योगदान रहा। प्रतियोगिता में राजन साहु, पार्वती यादव व धर्मवती मरावी प्रथम प्राप्त किया। कैवल्य प्रजापति, अभिषेक कुमार यादव व पुष्पेन्द्र बैगा द्वितीय एवं अंजलि गुप्ता, महिमा सिंह कंवर तृतीय स्थान प्राप्त किए। सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गया। संचालन में डाॅ. शिवानी शर्मा, सारंग धुर्वे का योगदान रहा। कार्यक्रम के दौरान डाॅ. पी डी रावत, डाॅ. योगिता बसेने, डाॅ. मनीषा शुक्ला, डाॅ.  आमरीन, डाॅ. पूजा गुप्ता सहित भारी संख्या में छात्रों की उपस्थिति रही।



Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News