आंगनबाड़ी एवं स्कूलों के ट्यूबवैल मे मोटर पंप स्थापना का कार्य नहीं शुरू करने पर अनुबंधित एजेंसी की गारंटी राशि राजसात rasi rajsat ki Aaj Tak 24 news

 

आंगनबाड़ी एवं स्कूलों के ट्यूबवैल मे मोटर पंप स्थापना का कार्य नहीं शुरू करने पर अनुबंधित एजेंसी की गारंटी राशि राजसात rasi rajsat ki Aaj Tak 24 news 

कटनी - कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा जल जीवन मिशन के कार्याे की नियमित की जा रही समीक्षा और कार्याे में गति लाने के निर्देश तथा अनुबंधित एजेंसियों द्वारा कार्य पूर्ण नहीं करने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही का सिलसिला अनवरत जारी है। ग्रामों के आंगनबाडि़यों और स्कूलों मे ट्यूबवैल मे मोटर पंप स्थापना कार्याे की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद ने यहां हुए कार्य के लिए अनुबंधित एजेंसी द्वारा काम नहीं शुरू करने पर मेसर्स बालाजी कंस्ट्रक्शन के प्रो0 प्रीति चक्रवर्ती, दुबे कॉलोनी कटनी के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर श्री प्रसाद ने अनुबंध निरस्त करने और एजेंसी द्वारा जमा की गई परफार्मेंस गारंटी एवं अतिरिक्त परफार्मेंस गारंटी के रूप मे जमा की गई एफ.डी.आर. राशि राजसात करने के भी निर्देश दिए थे। कलेक्टर के निर्देश के बाद लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री एस.एल.कोरी ने मेसर्स बालाजी कंस्ट्रक्शन कंपनी दुबे कॉलोनी द्वारा जमा की गई 14 लाख 41 हजार 960 रूपये की राशि राजसात कर ली। कार्यपालन यंत्री श्री कोरी ने बताया कि विजयराघवगढ़ के सौ ग्रामों, स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों के ट्यूबवैल मे मोटरपंप स्थापना का अनुबंध मैसर्स बालाजी कंस्ट्रक्शन कंपनी दुबे कॉलोनी कटनी को दिया गया था। लेकिन अनुबंध अवधि 14 माह पूर्व समाप्त हो गई और एजेंसी द्वारा कोई कार्य नहीं किया गया। इन्हे कार्य प्रारंभ करने 14 दिवस का नोटिस भी दिया गया कि आपके द्वारा अनुबंधित कार्य क्यों प्रारंभ नहीं किया गया। लेकिन मेसर्स बालाजी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा कोई भी जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। इसलिए जमा की गई परफार्मेंस गारंटी एवं अतिरिक्त परफार्मेंस गारंटी के रूप मे जमा की गई एफ.डी.आर. की राशि 14 लाख 41 हजार 960 रूपये जब्त कर लिये गए है।

Post a Comment

Previous Post Next Post