मंत्री श्री कावरे के क्षेत्र परसवाड़ा में 252 करोड़ की सिंचाई परियोजना को मिली स्वीकृति sochai pariyojana ko mili swikrati Aaj Tak 24 news

 



मंत्री श्री कावरे के क्षेत्र परसवाड़ा में 252 करोड़ की सिंचाई परियोजना को मिली स्वीकृति sochai pariyojana ko mili swikrati Aaj Tak 24 news 

बालाघाट - आयुष मंत्री रामकिशोर नानो कावरे ने आज 1 मार्च को विधानसभा में प्रस्तुत किए गए मध्य प्रदेश बजट 2023 पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने इस बजट में परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए अपना खजाना खोला है। वर्षों से सूखे का दंश झेल रहे परसवाड़ा क्षेत्र के लिए 4 महत्वाकांक्षी सिंचाई परियोजना के लिए कुल 252 करोड रुपए की स्वीकृति दी गई है। परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में बगली पाठ माइक्रो प्रेशराइज्ड पाइप इरीगेशन परियोजना 170 करोड़, चनई जलाशय 10 करोड़ 50 लाख, बैगानगरी जलाशय 56 करोड़ 18 लाख,पैताडनाला जलाशय 15 करोड़ 38 लाख है। बालाघाट जिले की पावन भूमि रामपायली में परम पूज्य डॉक्टर केशव बलीराम हेडगेवार जी के काका जी रहा करते थे जहां हेडगेवार जी का आना जाना होता था। परम पूज्य हेडगेवार जी ने रामपायली से अनेक क्रांतिकारी गतिविधियों को अंजाम दिया। उनकी स्मृतियों कार्यों और प्रेरणा को सहेजने के लिए उनके पूर्व निवास स्थान एवं कर्म स्थली रामपायली में संग्रहालय का निर्माण किया जावेगा। हेडगेवार संग्रहालय के निर्माण का निर्णयसराहनीय और स्वागत योग्य कदम है। मंत्री श्री कावरे ने कहा कि बजट अधोसंरचना विकास,जन कल्याण और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण करने वाला बजट है। यह बजट निर्धन वर्ग के कल्याण मां बहन और बेटी के उत्थान और किसानों की आय बढ़ाने वाला बजट है इस बजट में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए 8000 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है युवा वर्ग को रोजगार से जोड़ने के लिए 252 करोड रुपए का प्रावधान है ग्वालियर जबलपुर सागर रीवा में स्किल सेंटर प्रारंभ किए जाएंगे जिससे रोजगार का सृजन होगा सरकार 60 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार अथवा स्वरोजगार से जुड़ना चाहती है। सर्व सुविधा युक्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रदेश भर में 9200 स्कूल प्रारंभ किए जा रहे हैं 3230 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है। लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए 929 करोड रुपए का प्रावधान प्रस्तावित है। 12 हजार स्व सहायता समूह का गठन कर 12 हज़ार शहरी गरीब परिवारों को जोड़ा जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News