![]() |
करोड़ की लागत से बनी सड़क का कलेक्टर ने किया लोकार्पण lokarpann kiya gaya Aaj Tak 24 news |
शहडोल - शुक्रवार को अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के द्वारा बनाई गई सड़क का कलेक्टर वंदना वैद्य ने लोकार्पण किया। जानकारी के मुताबिक, केलमनिया से पोंडा नाला तक इस कंक्रीट सड़क का निर्माण कराया गया है। जिसकी लागत लगभग सवा तीन करोड़ रुपए आई है। इस मौके पर कलेक्टर कहा कि, इस सड़क के बन जाने से अब भारी वाहनों की आवाजाही नगर के मध्य से नहीं होगी और शहर की सड़कों में भार कम होगा। साथ ही इससे जुड़े ईलाकों को आवागमन में सुविधा भी मिलेगी। इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रगति वर्मा, सैयद कादरी, विनोद त्रिपाठी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Tags
Shahdol