जैतपुर के ग्राम चौकड़िया के जंगल में मिला अज्ञात महिला का शव mahila ka sav mila Aaj Tak 24 news


जैतपुर के ग्राम चौकड़िया के जंगल में मिला अज्ञात महिला का शव mahila ka sav mila Aaj Tak 24 news 

शहडोल - थाना प्रभारी  जैतपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक-06 मार्च  को सूचना कर्ता राजेश बैगा पिता  रामधनी बैगा उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम चकौड़िया थाना जैतपुर सूचना दिया कि दिनांक 06 मार्च  को सुबह 11.00 बजे करीब मेरी पत्नी संतोषी बैगा मेन रोड चकौड़िया के जंगल में लकड़ी बीनने आये थे। जंगल मे रोड के किनारे सूखा नाला है। वहीं पर लकड़ी बिन रहे थे। थोड़ी दूर पर सफेद और भूरे रंग का कपड़ा जैसे दिखाई दिया तो मैं और मेरी पत्नी पास जाकर देखे तो कोई मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। जिसका चेहरा कंबल से ढका हुआ था। चेहरा नहीं दिखाई दे रहा था। और नीचे सफेद रंग की सल्वार दिख रही थी। फिर मैं चौकीदार राजा खान को फोन लगाकर बताया तब राजा खान और जंगल विभाग के टांडिया दोनो साथ मे जंगल आए तब हम लोग पास जाकर देखे तो उसके पैरों नाखून मे लाल रंग के नाखून पालिश लगी हुई थी जो देखने में लड़की जैसी लग रही थी। जिसकी मृत्यू हो चुकी थी। सूचनाकर्ता की रिपोर्ट पर मर्ग क्र. 19/23 धारा 174 जाफौ कायम कर जांच में लिया गया है। जांच के दौरान मृतिका अज्ञात होने से शव की पहचान नहीं हो सकी है। मृतिका की उम्र करीबन 20- 25 वर्ष, सफेद रंग की कुर्ता एवं सलवार पहने है, बायें हाथ के अगूठे मे अगुठी पहने है। दाहिने हाथ के कलाई में काले रंग का रेशम बंधा है एवं अंग्रेजी से D.S. लिखा हुआ है।

Post a Comment

0 Comments