13 वर्षीय नाबालिक लड़की का कुएं में मिला शव kuve me se ladki ka sav mila Aaj Tak 24 news

 

13 वर्षीय नाबालिक लड़की का कुएं में मिला शव kuve me se ladki ka sav mila Aaj Tak 24 news 

शहडोल - जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के दर्शिला चौकी अंतर्गत ग्राम बिलटिकुरी में एक 13 वर्षीय नाबालिग लड़की का शव उसके घर के बाडी में बने कुंआ में मिला। जानकारी लगने के बाद  पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को बाहर निकलवाकर पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार की शाम करीब सात बजे तक बच्ची घर पर नहीं आई । जिसके बाद परिजनों द्वारा आस पास पड़ोस में पता किया गया लेकिन वह नहींi मिली। काफी देर तक तलाश करने पर कोई पता नहीं चल सका। इस बीच शंका के आधार पर घर की बाड़ी में स्थित कुंए में जब टार्च मार कर देखा गया तो मृतिका रिंकी पनिका पिता शिवकुमार पनिका उम्र-13 वर्ष का शव पानी में डूबे हुए दिखाई दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से शव को निकालवाया गया एवं पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढार भेजा गया । फिलहाल मर्ग कायम कर पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post