शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई गई atikraman hataya gaya Aaj Tak 24 news

 

शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई गई atikraman hataya gaya Aaj Tak 24 news 

दमोह -  रनेह में सामूहिक दुष्कर्म मामले में आरोपी कौशल किशोर चौबे के शासकीय जमीन पर किए गए कब्जे को आज  बुलडोजर चलाकर गिराया गया। गुरुवार की सुबह प्रशासन ने कार्यवाही को अंजाम देते हुए आरोपी के कृषि भूमि में बना घर और प्लाट कब्जा मुक्त किया। इस दौरान हिनमतपटी रोड पर शासकीय भूमि करीब 7500 वर्ग फ़ीट, जिसमे एक कच्चा मकान और खेत कीमत करीब 75 लाख कीमत की शासकीय भूमि कब्जा मुक्त कराई गई है। यह कार्यवाही हटा एसडीओपी वीरेंद्र बहादुर सिंह और तहसीलदार रोहित सिंह राजपूत, नायब तहसीलदार विजय चौधरी के नेतृत्व में कार्यवाही की गई।

Post a Comment

0 Comments