![]() |
मुस्लिम रत्न अवार्ड सम्मान समारोह में डाॅक्टर, इंजीनियर के साथ समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित kiya sammanit Aaj Tak 24 news |
शहडोल - इस कार्यक्रम के संयोजक शानउल्ला खान ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल वेलफेयर सोसायटी शहडोल द्वारा समाज में विभिन्न कार्य करती है उसके अंतर्गत मुस्लित रत्न अवार्ड का आयोजन दिनांक 19.03.2023, रविवार को सोहागपुर में किया गया, जिसमें डाॅ0 इनामउल्ला खान, डाॅ0 शदफ खान, डाॅ0 हिदा खान, डाॅ0 वसीम खान, डाॅ0 दिलशाद खान, डाॅ0 मरियम बोहरा, डाॅ0 शोएब अख्तर, डाॅ0 इलियास खान, डाॅ0 नूर खान, डाॅ0 रूबी खान, डाॅ0 अदीब खान, डाॅ0 निशाब खान, डाॅ0 शहबान खान, डाॅ0 मिर्जा आदिल बेग, इसी तरह इंजीनियर टी.ए. खान, इंजी. नौशाद खान, महाविद्यालय के प्राध्यापक डाॅ0 स्वालकीन खान, डाॅ. सादिक खान, डाॅ. साहिन खान, डाॅ0 तरन्नुम खान अनूपपुर, डाॅ0 शमसुल हक, एलआईसी के डिप्टी डिवीजनल मैनेजर शबीउल्ला खान, एलआईसी से मुमताज खान, हक्कानी खान, हफीज खान, अधिकारी वर्ग में पूर्व डी.एफ.ओ. फतेउल्ला खान, रेन्ज आॅफीसर अवायतउल्ला खान, पूर्व रेंजर हकनवाज खान, नेशनल खिलाड़ीगणों में - अताउल्ला खान, हम्मार खान, शमशुल खान, रोजी मंसूरी, समाजसेवियों में मौलाना मुनीर साहब धनपुरी, सरबर अली शहडोल, जुबैर खान, साजिद खान, माजिद खान इन्होने लाकडाऊन में काफी मदद की थी। इसी तरह हाफ़िज-ए-कुरान में हाजी जब्बार साहब, हाफिज अम्मार खान, मौलाना जियाउल्ला खान, मौलाना जियाउल इस्लाम, महमूद खान, नबीउल्ला खान, फैजुउल्ला खान, इमरान सिद्धीकी, नुरूल निषा, जहीरूल हक, महाविद्यालय के गोल्ड मेडिलिस्ट एवं पूर्व प्रेसिडेन्ट श्रीमती कशिश खान, निगार फातिमा, व्यापारियों में - मुजफ्फर हुसैन बोहरा, हाज़ी हासिम बोहरा, हाज़ी शरीफ खान हज टेªनर एवं अन्य बहुत से समाजसेवी जिन्होने सदा समाज में काम किया, अधिकारी एवं पूर्व अधिकारी, सेना के अधिकारी जैसे लगभग 180 लोगों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक छोलेलाल सरावगी, घनश्याम जायसवाल अध्यक्ष नगरपालिका परिषद शहडोल, श्रीमती शालिनी सरावगी अध्यक्ष न0पा0प0 बुढ़ार, डाॅ0 आर0आर0 सिंह डिप्टी डायरेक्टर नेहरू युवा केन्द्र, डाॅ0 जी0एस0 परिहार, डाॅ0 ए0के0 श्रीवास्तव, फैजुल्ला खान, हाजी हमीदुल्ला खान एवं पार्षद आशमा बी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक शानउल्ला खान, सहसंयोजक जियाउल इस्लाम, असलम सिद्धीकी, मौलाना जैयाब खान बुढ़ार ने किया एवं सभी को बधाई दी गई।
0 Comments