प्राचार्य की सहमति पर जयसिंह नगर सीएम राइस विद्यालय में चल रहा अवैध वसूली का खेल avedh vasuli Aaj Tak 24 news

 

प्राचार्य की सहमति पर जयसिंह नगर सीएम राइस विद्यालय में चल रहा अवैध वसूली का खेल  avedh vasuli Aaj Tak 24 news 

शहडोल - मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा को श्रेष्ठ गुणवत्ता प्रदान करने हेतु मध्य प्रदेश के कुछ विकासखंड मुख्यालयों में सीएम राइस विद्यालय की स्थापना की गई है जिसमें छात्रों को शैक्षणिक गुणवत्ता के साथ-साथ विशेष प्रकार की सुविधाओं का विस्तार किया गया है परंतु चेहरा बदल देने से शरीर में कोई अंतर नहीं पड़ता सीएम राइस स्कूल में छात्रों का आर्थिक एवं मानसिक शोषण विद्यालय के शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है बताया जा रहा है। सीएम राइस विद्यालय जयसिंह नगर में लगभग ढाई हजार विद्यार्थी अध्ययनरत हैं कक्षा 9 से 12वीं तक प्रायोगिक परीक्षा की व्यवस्था की गई है। अगर सूत्रों की माने तो  उक्त  में प्रायोगिक परीक्षा के नाम पर विद्यालय के विषय शिक्षकों द्वारा छात्रों से अवैध वसूली की गई है । इतना ही नहीं सूत्र यह भी कहते हैं कि कक्षा 9 वी,10वी ,11,वी एवं 12वीं के विज्ञान विषय के छात्रों से प्रायोगिक परीक्षा के नाम पर 5050 रुपए की वसूली की गई है । जब इस संबंध में विद्यालय के प्राचार्य  डीपी कोकिला से फोन द्वारा संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा फोन ही नहीं उठाया गया विश्वस्त सूत्रों के अनुसार वर्तमान समय में प्रायोगिक परीक्षाओं की जानकारी प्रयोगशाला सहायक को नहीं दी जाती प्राचार्य का फोन नहीं उठाना इस बात का संकेत करता है। कि उक्त गोरखधंधे में मूक सहमति प्राचार्य की भी हो सकती है। सीएम राइज में चल रहे गोरखधंधे को कब रोका जाएगा? आदिम जाति विभाग के सहायक आयुक्त का ध्यान इस और अपेक्षित है विद्यालय के कई छात्रों द्वारा नाम न बताने की शर्त पर बताया गया कि यह सभी छात्रों से की जाती है। यदि छात्र  सेवा शुल्क नही देता तो इसका प्रभाव प्रायोगिक परीक्षा परिणाम मे देखा जाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post