शिवालयों में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब mahadev mandir me laga bhakto ka tata Aaj Tak 24 news

 

शिवालयों में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब mahadev mandir me laga bhakto ka tata Aaj Tak 24 news 

शाजापुर - शनिवार को महाशिवरात्रि का पावन पर्व श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। नगर में अल सुबह से ही शिवालयों में शिवधुन की गूंज के साथ जन समुदाय मंदिरों में उमड़ा जहां बाबा महादेव के दर्शन कर पंचामृृत, धतूरा, बेलपत्र, आंकड़े केे फूल, गंगाजल, दूध, दही, शहद, अष्टगंध, मिष्ठान आदि केे साथ पूजा, अर्चना की गई। शिवालयों में महारुद्राभिषेक के साथ दिनभर धार्मिक आयोजन हुए। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर समीपस्थ ग्राम कुमारिया खास में मनकामेश्वर महादेव मंदिर में बाबा का विधि - विधान के साथ पूजा अर्चना कर आकर्षक श्रंगार किया गया। बाबा महादेव के दर्शनों के लिए सुबह से देर रात तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मनकामेश्वर महादेव मंदिर परिसर में प्रतिवर्ष अनुसार  विशाल मेले का आयोजन किया जा रहा है, झूले में झूलकर बच्चों एवं युवाओं ने लुफ्त उठाया। मेले मेंं महिलाओ का रुझान घरेलूू एवं श्रंगार के सामानों की खरीदी पर रहा तो बच्चे खिलौने एवं झूलों की ओर दौड़़ रहे है। हल्की ठंड होने के बावजूद परिवार संग पहुंचेे लोगों ने मेले का भरपूर आनंंद उठाया। मेलेे में पुलिस प्रशासन का सराहनीय सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments