हरदी वन चौकी में पदस्थ डिप्टी रेंजर को मुख्य वन संरक्षक ने निलंबित कर दिया van choki par me padasay dipt renjar ko nilambit kiya Aaj Tak 24 news


हरदी वन चौकी में पदस्थ डिप्टी रेंजर को मुख्य वन संरक्षक ने निलंबित कर दिया van choki par me padasay dipt renjar ko nilambit kiya Aaj Tak 24 news 

शहडोल - जिले के दक्षिण वन मंडल अंतर्गत बुढ़ार रेंज के हरदी वन चौकी में पदस्थ डिप्टी रेंजर को मुख्य वन संरक्षक ने निलंबित कर दिया है। उक्त डिप्टी रेंजर को वरिष्ठ अधिकारी के साथ अमर्यादित तरीके से दुर्व्यवहार एवं अपमानित करने के चलते उप वनमंड़लाधिकारी जैतपुर के पत्र में उल्लेखित तथ्यों के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। जारी आदेश में सीसीएफ एल एल उईके ने डिप्टी रेंजर नरेंद्र मिश्रा को निलंबन अवधि के दौरान मुख्यालय के नरसरहा काष्ठागार में अटैच किया है। जानकारी में बताया गया कि, उक्त डिप्टी रेंजर ने पूर्व में भी अपने वरिष्ठ अधिकारियों से कुछ इसी तरह का व्यवहार किया था। बता दें कि, पूर्व में बुढ़ार में पदस्थ रहीं रेंजर वैशाली नामदेव ने भी इनके भ्रष्टाचार एवं अमर्यादित व्यवहार एवं अपमानित करने के संबंध में डीएफओ से शिकायत की थी। जिस पर इनका तबादला गोहपारू रेंज में किया गया था।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News