![]() |
मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे गांवों में घूम रहा बाघ, दहशत में जी रहे ग्रामीण gavo me ghum raha bhagh dahsat me ji rahe gramin Aaj Tak 24 news |
शहडोल - जिले के जैतपुर से महज 10 किमी की दूरी पर स्थित छत्तीसगढ़ का गांव जैयती खानपारा में पिछले कई दिनों से बाघ का मूवमेंट है, जहां ग्रामीण काफी दहशत में हैं। लोगों ने मामले की जानकारी स्थानीय वन अमले को दी है, वन अमला लगातार बाघ की निगरानी कर रहा है। बाघ के मूवमेंट से दहशत में ग्रामीण शहडोल में इन दिनों जंगली जानवरों का मूवमेंट लगातार बना हुआ है। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की सीमा में लगे ग्राम जैयती खानपारा में कई दिनों से बाघ ने अपनी आरामगाह बना ली है ,जहां लोगों में काफी दहशत बनी हुई। जिले के जैतपुर से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित छत्तीसगढ़ का गांव जैयती खानपारा में पिछले कई दिनों से बाघ का मूवमेंट बना हुआ है, जहां ग्रामीण काफी दहशत में हैं। लोगों ने मामले की जानकारी स्थानीय वन अमले को दी है, वन अमला लगातार बाघ की निगरानी कर रहा है। मध्यप्रदेश की सीमा से महज 200 मीटर की दूरी पर यह गांव स्थित है, जहां बाघ लगातार कई दिनों से रिहायशी क्षेत्र में देखा जा रहा है। रिहायशी क्षेत्र में घुसे बाघ से लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। खेतों में भी कई कई घंटे आराम कर बाघ लोगों को दिखाई पड़ रहा है, जिसकी चारों तरफ से वन अमला निगरानी कर रहा है। 200 मीटर की दूरी पर मध्यप्रदेश की सीमा लग जाती है, जिसकी वजह से बाघ कभी भी इस ओर आ जाए, जिसको लेकर जैतपुर क्षेत्र में भी वन विभाग लगातार पेट्रोलिंग कर निगरानी बनाए हुए हैं।
0 Comments