![]() |
ब्यौहारी में पेड़ काटने के दौरान पलटी क्रेन, बाल-बाल बचा चालक; बड़ा हादसा टला ped katne ke doran palti kren Aaj Tak 24 news |
शहडोल - आज बुधवार को जिले के ब्यौहारी नगर में एक बड़ा हादसा टला। बता दें कि, एक पेड़ की कटाई करते वक्त अचानक से क्रेन पलट गई। घटना का लाइव वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आ रहा है। मिली जानकारी में बताया गया है कि आज लगभग शाम 4:00 बजे उक्त ट्रेन एक बड़े पेड़ की कटाई कर रहा था। राहत भरी बात है कि, कार्य क्षेत्र के आसपास में कोई मौजूद नहीं था। इसी दौरान क्रेन से जैसे ही पेड़ को एक और धकेला जाने लगा। वैसे ही पेड़ के साथ धराशाई होने के साथ ही क्रेन भी पेड़ के साथ उसी दिशा में पलट गई। हालांकि, इस दुर्घटना में कोई जन हानि नहीं हुई है। वहीं ड्राइवर भी सुरक्षित बच गया है, उसे मामूली चोट आई है। बताया गया है कि, नगर में एमपीआरडीसी विभाग सड़क निर्माण का कार्य करा रही है। जिसके चलते पेड़ों की कटाई भी की जा रही है। उक्त हादसा नगर के पीएचई विभाग कार्यालय के सामने घटित हुआ है। इस दौरान आसपास लोग मौजूद रहे। उनमें से किसी एक ने घटना का लाइव वीडियो बनाया है, जो अब सामने है।
0 Comments