जनता में विद्वेष फैलाने का काम कर रहे बीजेपी के नेता bjp neta par pravkta par fir darj Aaj Tak 24 news

 


जनता में विद्वेष फैलाने का काम कर रहे बीजेपी के नेता bjp neta par pravkta par fir darj Aaj Tak 24 news 

शहडोल  - मध्यप्रदेश भाजपा प्रवक्ता डॉ. हितेश वाजपेयी द्वारा दिग्विजय सिंह पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश के वीडियो के साथ छेड़छाड, कूट रचना कर जनता में विद्वेष फैलाने तथा दिग्विजय सिंह की छवि धूमिल करने का अपराध दर्ज करने के संबंध में यूथ कांग्रेस शहडोल द्वारा शहडोल थाने में शिकायत दी गई है।शिकायत में मध्यप्रदेश भाजपा के प्रवक्ता डॉ. हितेश वाजपेयी द्वारा दिनांक 01 फरवरी 2023 को समय रात्रि 10.45 मिनिट पर अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से एक कूट रचित मिथ्या एवं षडयंत्रकारी वीडियो से अपने अज्ञात साथियों के साथ मिलकर कूट रचना कर प्रसारित किया गया है। उक्त ट्वीट में संलग्न वीडियो के माध्यम से यह बताने का कुत्सित प्रयास किया गया है कि दिग्विजय सिंह हिन्दू विरोधी व गौ मांस खाने की पैरवी कर रहे हैं। डॉ. हितेश वाजपेयी के उक्त ट्वीट का उद्देश्य प्रदेश की आम जनता के मध्य दिग्विजय सिंह की छवि धूमिल करना और सामाजिक सदभाव बिगाड़ना था। श्री वाजपेयीं द्वारा किये गये उक्त कूट रचित वीडियो वाली पोस्ट का इंटरनेट लिंक भी इस आवेदन के अंत में प्रस्तुत कर रहे हैं। डॉ. हितेश वाजपेयीं द्वारा प्रसारित व प्रचारित उक्त वीडियो कूट रचित अधूरा, असत्य एवं भ्रामक जानकारियों से परिपूर्ण होकर षड़यंत्रकारी है। वाजपेयी ने जिस मूल वीडियो से छेड़छाड़ की वह वीडियो दिनांक 25 दिसंबर 2021 को भोपाल के नर्मदा भवन में आयोजित जनजागरण यात्रा के एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता एवम वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा दिए गए भाषण के अंश है। भाषण का मूल वीडियो आपके संज्ञान हेतु इस शिकायत के साथ (डी.व्ही.डी.) संलग्न कर प्रेषित किया।

Post a Comment

0 Comments