सेम की सब्जी खाने से बीमार हुआ परिवार, इलाज के लिए लाया गया जिला अस्पताल sem ki sabji khane se bimar hua pura pariwar Aaj Tak 24 news

 

सेम की सब्जी खाने से बीमार हुआ परिवार, इलाज के लिए लाया गया जिला अस्पताल sem ki sabji khane se bimar hua pura pariwar Aaj Tak 24 news 

दमोह  -  जिले के हटा ब्लाक अंतर्गत आने वाले  भटिया गांव में सेम की सब्जी खाने के बाद लोधी परिवार के चार लोगों को उल्टी, दस्त शुरू हो गए। जिससे परिवार के लोग घबरा गए और सभी को इलाज के लिए हटा सिविल अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां डाक्टरों की टीम ने इलाज शुरू किया।बता दें  बंदे सिंह ने मंगलवार को बाजार से सेम की सब्जी खरीदी थी। बुधवार को घर की महिलाओं ने सेम की सब्जी को बनाया और शाम को परिवार के लोगों ने सब्जी खाई जिसके बाद  राजकुमारी सिंह  23 वर्ष, सविता 20 वर्ष, राम सिंह  30 वर्ष और बंदे सिंह  50 वर्ष को उल्टी दस्त शुरू हो गए। तत्काल 108 वाहन की मदद से सभी को हटा अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां सभी की हालत खतरे के बाहर है।

Post a Comment

0 Comments