संजय उईके के हाथों जिला कांग्रेस कमेटी की कमान सौंपी गई Sanjay uyke ke hatho me kangres kameti ki kaman sopi Aaj Tak 24 news



संजय उईके के हाथों जिला कांग्रेस कमेटी की कमान सौंपी गई Sanjay uyke ke hatho me kangres kameti ki kaman sopi Aaj Tak 24 news 

 बालाघाट  -  कांग्रेस संगठन में अतिरिक्त ऊर्जा का संचार करते हुए एक नई जान फूंकने वनांचल क्षेत्र बैहर के संजय उईके के हाथों जिला कांग्रेस कमेटी की कमान सौंपी गई है और पांच वर्ष के लंबे अंतराल के बाद कांग्रेस संगठन में बदलाव करते हुए वर्तमान २०२३ के विधानसभा चुनाव एवं आने वाले २०२४ के आमचुनाव में कांग्रेस ने • फतह हासिल करने एक तरह से अनुभवी एवं ऊर्जावान आदिवासी चेहरे को संजय उईके के रूप में आगे बढ़ाया है साथ ही पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष विश्वेश्वर भगत को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ इंका नेत्री पुष्पा विसेन एवं हीरासन उईके को प्रदेश महासचिव जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 22 जनवरी को पार्टी आलाकमान ने जहां उन्हें जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी वहीं वे इसके पश्चात राजधानी भोपाल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ से भेंट करने पहुंचे थे और इसके पश्चात मंगलवार ३१ जनवरी को उनका मुख्यालय बालाघाट में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के तौर पर प्रथम नगर आगमन होने पर नूतन कला निकेतन के सभागार में जिले के समस्त क्षेत्रों से आर्य कांग्रेसियों ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। जहां संजय उईके ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथजी ने मुझे जो दायित्व सौंधा है उसका मैं सबके सहयोग के साथ संगठन को चलाने के लिए निर्वहन करूंगा और यह दायित्व अकेले पूरा कर पाना संभव नहीं हैं जो आप सबके सहयोग से ही पूर्ण होगा क्योंकि आप ही मेरी ताकत हैं और मुझे आप सब पर भरोसा है। उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी, दिग्विजय सिंह, प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी का निर्वहन समर्पण की भावना से किया जायेगा।संगठन को दूंगा पर्याप्त समयः संजय उईके इस दौरान विधायक हिना कावरे ने मंच से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि हम आज से ही मेहनत करना शुरू कर दे तो निश्चित ही हम जिले की सभी 6 सीटों पर जीत हासिल कर सकते है। जितनी मजबूत है उतनी बालाघाट में भी होनी चाहिए और यह बात केवल नेताओं को ही नहीं बल्कि हमारे कार्यकताओं को भी समझना है। कमलनाथ का चेहरा उनका व्यक्तित्व और उनके 15 महीने के कार्य को दृष्टिगत करते हुए फिर से पूर्ण प्रदेश में कांग्रेस की जीत होगी। पर जिले देखें सीट तो हमारे पास है ही, हमें सिर्फ 2 सीट बालाघाट और परवाड़ पर मेहनत करनी है, सिवनी की इसलिए चिंता नाही है क्योंकि यहां हमारी टीम मजबूत है बस थोड़ी और मेहनत की जरूरत है। आपकी मेहनत पर आप जिसे चाहोगे, टिकिट नसो को मिलेगी यह बात तय है। आप जो भी बालाघाट के विकास के लिए चाहते है वह विकास बालाघाट को मिलेगा हम तो चाहते थे कि अध्यक्ष के आगमन पर रैली निकले लेकिन अजों ने साफ कर दिया है कि तामझाम नहीं बस काम ही काम हो। उन्होंने कहा कि इन दिनों आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन उल-जुलूल बयान क्यों दे रहे हैं, इसका एक प्रमुख कारण यह है कि जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में तो वह हिले जरूर थे लेकिन नगरपालिका चुनाव में वह पूरी तरह से हिल गये है। यदि नपाध्यक्ष का नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष संजय उईके ने अभिनंदन समारोह में कहा कि बूथ लेवल से लेकर उच्च लेवल तक हमारे नेता और कार्यकर्ता हैं उन सबके सहयोग से प्रयास होगा कि जिले के संगठन में महत्वपूर्ण निर्णय हो और आंतरिक व्यवस्था हो और लोकतांत्रिक व्यवस्था ऐसी हो जिसमें सबकी भागीदारी हो। यह कांटों से भरा ताज है और हम सबको मेहनत करके मुश्किलों से निकलना आना चाहिए और इस कांटों से भरे ताज को फूलों से भरा बनाने की जरूरत है चुनाव डायरेक्ट होता तो निश्चित है। नपाध्यक्ष कांग्रेस का होता। जिसमें सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी आवश्यक है। मैं सभी कार्यकार्यओं से कहना चाहता है कि मेरे निर्णय सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस के हित और कांग्रेस के पक्ष में होंगे। उन्होंने उपस्थित सभी कांग्रेसियों से कहा कि विधानसभा 2023 चुनावी वर्ष है 2018 में भी हमने मेहनत की है और प्रदेश में कमल के नेतृत्व में सरकार बनी लेकिन डेढ़ साल में वह किस तरह से गिर गई वह आप सभी जानते हैं। साथियों ने हमारे साथ जो दगा किया वह सना और रुपयों के लालच में किया लेकिन आप फिर मध्यप्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल है और भाजपा सरकार से बहुत लोग नाराज है लेकिन इस नाराजगी को अपने पक्ष में करना है यह हम सबकी जिम्मेदारी है। सबसे बड़ी जवाबदारी बुध लेवल की है और हमारा बूध मजबूत होगा तो सब कुछ मजबूत होगा इसलिए कार्यकर्ता बूथ लेवल को मजबूत बनाये और यदि कांग्रेस के सिपाही व लेवल को मजबूत बनाते है तो प्रदेश और राष्ट्र स्तर पर बलीस की सरकार बनाने हमें कोई नहीं रोक सकता और आज हम कहां से कमर कसकर जाये कि बुध को मजबूत करेंगे, हम पता करेंगे कि आखिर किन कारणों से बुध कमजोर है। मुझे विश्वास है कि अध्यक्ष पद के दायित्व का निर्वहन करने सभी वरिष्ठजन एवं छोटे से छोटे कार्यकर्ताओं का भी मुझे सहयोग प्राप्त होगा। मैं पद के साथ न्याय कर सके इसके लिए मैं अपना पर्याप्त समय संगठन को दूंगा। युवाओं के हाथों होगी शहर को मजबूत करने की जवाबदार पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष एवं विधायक ने कहा कि बालाघाट विधानसभा को जानना कोई बड़ी बात नहीं है। नदी के उस पार से हम जीतकर ही आते है लेकिन शहर हमारा नहीं है, एक परिचित से मिलने पर हुई चर्चा का देते हुए कहा कि हमें शहर मजबूत करने की जिम्मेदारी को जवाबदारी के साथ निभाना है जिसको जिम्मेदारी अब अनुराग, सम्राट और राजा को दी जाती है कि वह शहर की मजबूत करने की जिम्मेदारी को जवाबदारी के साथ निभाये। मंगलवार 31 जनवरी को नगर के नूतन कला निकेतन सभागार में कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों के अभिनंदन समारोह में बड़ी संख्या में जिलेभर के काग्रेभी मौजूद रहे।



Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News