शैक्षणिक सामग्री हेतू सहयोग दिया seksanik samgri hetu sahyog diya Aaj Tak 24 news



शैक्षणिक सामग्री हेतू सहयोग दिया seksanik  samgri hetu sahyog diya Aaj Tak 24 news 

धार/तिरला - सरकारी स्कूल एकीकृत मा. वि. तिरला  मे सुविधाओं की कमियो को देखते हुए CFCL कम्पन्नी ने स्कूल की जरूरत को देखते हुए अपना सामाजिक दायित्व पूरा किया के. के. बिरला मेमोरियल सोसाइटी ने स्कूल को आर. ओ. वाटर सिस्टम, वाटर कूलर पंखे और फर्नीचर भेट किये। इस संबंध मे संस्था ने कम्पन्नी का आभार माना और कार्यक्रम सम्पन्न रखा । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नीरज कुमार वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबन्ध एवम् कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री नंदकिशोर जाट ने की। विशेष अतिथि सरपंच श्रीमती आरती पटेल, उपसरपंच श्री कृष्णकान्त पटेल और श्री दीपक मन्डोरे अविनाश कुमार गठेपान व ग्राम के गणमान्य नागरिक, शिक्षक और छात्र उपस्थित थे। स्वागत भाषण संस्था प्रमुख अन्तर सिंह परमार और कार्यक्रम का संचालन श्री हेमना प्रजापत ने किया। आभार प्रदर्शन श्री ओंकार पटेल द्वारा किया गया । 




Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News