![]() |
खोये हुए मोबाइल पाकर आवेदकों के चेहरे पर आई मुस्कान mobile pakar aavedko ne police ko diya dhanyawad Aaj Tak 24 news |
दमोह - पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्री राकेश कुमार सिंह ने न्यू पुलिस कंट्रोल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गुमे 50 मोबाइल तलाश कर आवेदकों को किए वितरित,इस अवसर पर एएसपी शिवकुमार सिंह,आरआई संजय सूर्यवंशी, साईबर सेल टीआई सत्येंद्र सिंह राजपूत, सब इंस्पेक्टर विक्रम सिंह दांगी, प्रधान आरक्षक राकेश अठया, सौरभ टंडन, आरक्षक कुलदीप सहित पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.
0 Comments