जिला कांग्रेस कमेटी करेगी L.I.C एवं S.B.I के समीप अंबेडकर चौक में 6 फ़रवरी दोपहर 2 बजे में धरना प्रदर्शन kangres kameti karegi dharna pradarshan Aaj Tak 24 news

 


जिला कांग्रेस कमेटी  करेगी L.I.C एवं S.B.I के समीप अंबेडकर  चौक में 6 फ़रवरी दोपहर 2 बजे  में  धरना प्रदर्शन  kangres kameti karegi dharna pradarshan Aaj Tak 24 news 

शहडोल  -  6 फरवरी 2023 को राष्ट्रव्यापी जिला स्तरीय विरोध प्रदशर्न स्थानीय अम्बेडकर चौक में एकत्र्तित होकर S.B.I एवं L.I.C  कार्यालय के सामने करेंगे प्रदर्शन । विगत दिनों हुए घटनाक्रम पर आम भारतीय की क़ीमत पर अपने करीबी एवं चुनिंदा अरबपतियों को फायदा पहुचने की मोदी सरकार की नीतियों से पूरा देश खासकर माध्यम वर्ग चिंतित है। मोदी सरकार द्वारा अडानी समूह में L.I.C एवं S.B.I  जैसी सरकारी संस्थाओं के बेहद जोखिम भरे लेनदेन और निवेश ने भारत के निवेसक को L.I.C  के 29 करोड़ पॉलसी धारकों और S.B.I के 45 करोड़ खाताधारकों पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। हम जानते है कि L.I.C और S.B.I हमारे देश का गौरब है। और करोड़ो भारतीयों के गाढ़ी कमाई से बने हैं। अपने सबसे अच्छे दोस्त की मदद करने के इरादे से मोदी सरकार ने जबरजस्ती L.I.C और S.B.I और सार्वजनिक छेत्र के बैंकों को अडानी समूह में निवेश किया है। L.I.C ने अडानी समूह में भारी निवेश किया है। पिछले कुछ दिनों में L.I.C  के पॉलसी धारकों एवम। निवेशको का 33 हजार 60 करोड़ का नुकसान हुआ है। और S.B.I एवम अन्य बैंको ने अडानी समूह भारी मात्रा में ऋण दिया है। अडानी समूह का भारतीय बैंको में लगभग 80 हजार करोड़ बकाया है। इनकी कुनीतियों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा राष्ट्रव्यापी सभी जिला मुख्यालयों पर L.I.C एवं S.B.I  कार्यालय के सामने बड़े पैमाने पर विरोध और मार्च प्रदर्शन करेगी निम्नलिखित मांगों के साथ 1. सुप्रीम कोर्ट के मुख न्यायाधीश या एक संयुक्त संसदीय समिति के तहत निष्पक्ष जांच हिण्डन वर्ग रिसर्च रिपोट में विस्तार से जांच की जाए 2. L.I.C ...S.B.I एवं अन्य रस्तीयकृत बैंक के जबरदस्त निवेश पर संसद में चर्चा की जानी चाहिए और निवेशको की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाया जाना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments