दहशत में ज़िंदगी रिहायसी क्षेत्र में घुसा भालू , लोगो ने गांव से खदेड़ा gav me bhalu ke aane se chetra me dahsat Aaj Tak 24 news

 

दहशत में ज़िंदगी रिहायसी क्षेत्र में घुसा भालू , लोगो ने गांव से खदेड़ा gav me bhalu ke aane se chetra me dahsat Aaj Tak 24 news 

शहडोल  -  जिले के जैतपुर वन परिक्षेत्र के गाड़ाघाट में भालू के आंतक से लोग परेशान है। आए दिन रिहायशी क्षेत्र में जंगली जानवरों का आतंक है, जिससे लोग दहशत में है। जैतपुर वन परीक्षेत्र के गड़ाघाट में शनिवार की शाम रिहायशी क्षेत्र में एक भालू घुस आया था । वही गांव के खेत में काम कर रहे एक व्यक्ति की नजर जंगली भालू पर पड़ी जिसकी सूचना अन्य लोगों को दी गई। सूचना के बाद वन विभाग को मामले की जानकारी दी गई वन विभाग को जानकारी देने के बाद भी काफी समय गुजर गया लेकिन वन विभाग मौके से नदारद रहा स्थानीय लोगों को डर था कि भालू लोगों के घर में घुसकर उत्पात ना मचाने लगे जिससे लोगों ने इकट्ठा होकर हल्ला करते हुए भालू को गांव से दूर जंगल भगा दिया है। कुछ दिन पहले ही भालू अपने परिवार के साथ जैतपुर के जंगलों में निकला था। जैतपुर क्षेत्र में आए दिन जंगली जानवरों का मूवमेंट बना रहता है। मध्य प्रदेश- छत्तीसगढ़ की सीमा में लगे गांव में बाघ भी कुछ दिन पूर्व ही देखा गया है । वन विभाग लगातार अलर्ट है लेकिन शनिवार को रिहायशी क्षेत्र में भालू घुसने की खबर जब वन विभाग को स्थानीय लोगों ने दी समय गुजरता गया लेकिन वन विभाग नदारद रहा है। भालू को भगाने के लिए लोग इकट्ठा हुए और भालू को गांव से भगा दिया है।

Post a Comment

0 Comments