अध्यक्ष राजेश पाठक ने वारासिवनी विधायक प्रदीप जायसवाल को दिया करारा जवाब adhyaksh dwara vidhayak ko diya karara jawab Aaj Tak 24 news

 


 अध्यक्ष राजेश पाठक ने वारासिवनी विधायक प्रदीप जायसवाल को दिया करारा जवाब  adhyaksh dwara vidhayak ko diya karara jawab Aaj Tak 24 news 

बालाघाट - जिले के वरिष्ठ एवं सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष राजेश पाठक ने वारासिवनी विधायक प्रदीप जायसवाल को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दिया करारा जवाब आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से  सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष राजेश पाठक ने वारासिवनी विधायक प्रदीप जैसवाल से अनेकों सवाल किए अध्यक्ष पाठक ने कहा कि हमारे अजीज मित्र अपनी ही गलती से हम सब से दूर जा रहे हैं , आप सभी को पता होगा कि अभी कुछ महीनों से,, वे हमसे दूरी बना रहे हैं,, श्रीमान जी 20,22वर्षों की दोस्ती पर प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैंउन्होनें कहा कि जिनके द्वारा उन्हें आज इतना सम्मान  मिला उस कांग्रेस पार्टी को भी विधायक जयसवाल ने निजी स्वार्थ के जरिए खो दिया ,,उन्होंने प्रदीप जयसवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि श्रीमान जी हमे चोर डाकू बोल रहे हैं उस छेत्र की जनता हैं की यह सब उनके स्वयं के गुण है ,ना ही वह संस्कारी है संस्कारवान है ,ना वह धैर्यवान हैं, और ना वह किसी के प्रति ईमानदार है रही बात रेत ठेकेदार की तो आज भी वारासिवनी क्षेत्र की जनता जानते हैं कि रेत घाट का कारोबार विधायक जयसवाल के घर से चल रहा है आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पाठक द्वारा अनेकों सवाल वारासिवनी के विधायक से किया जिसका हिसाब पूरे क्षेत्र की जनता के आमने सामने देने की बात कही,



Post a Comment

0 Comments