सायवर सेल टीम को मिली बड़ी सफलता 06 लाख से अधिक की राशि कराई खातो में होल्ड एवं वापिस thagi ke pese wapis krwaye Aaj Tak 24 news |
दमोह - विगत् माह में ठगी के आवेदनो पर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में एवं सायवर सेल प्रभारी का0वा निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में सायवर टीम द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रो से प्राप्त हो रही ठगी की शिकायतो को गंभीरता से लेते हुये सायवर सेल शाखा को उक्तो शिकायतों के संबंध में तत्परता से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । सायवर सेल टीम द्वारा माह दिसंबर 2022 से माह फरवरी अभी तक की स्थिति कें प्राप्त आवेदको की शिकातयों पर ठगी करने वालो के खातो पर तत्काल संबंधित बैकों से संपर्क कर उक्त खाते को होल्ड कराते हुये शेष राशि की बचत कराई जाकर आवेदको के खातो में राशि वापिस कराई गई है जिनके नाम निम्नानुसार है:-
सं.क्र. आवेदक का नाम फ्राड राशि आवेदक के खाते में वापिस कराई गई राशि
01 नीतेश लोधी पटेरा, दमोह 1,00,000/- 1,00,000/-
02 अरविन्द असाटी दमोह 1,78,436/- 63435/-
03 निखिल गुप्ता दमोह 34999/- 30000/-
04 तन्मय पाठक दमोह 20000/- 15000/-
05 दीप्ति पटेल दमोह 29997/- 9011/-
06 रूपसिह लोधी दमोह 8000/- 8000/-
कुल राशि 1,25,446/-
इसके अतिरिक्त अन्य आवेदको के 4,74,554 रूपये की राशि बैक खातो में होल्ड कराई गई है जो उक्त राशि आवेदको के खाते में वापिस कराये जाने की कार्यवाही की गई है। उत्कृष्ठ कार्य करने में सायवर सेल से प्र.आर. 280 राकेश अठ्या, प्र.आर. 353 सौरभ टंडन, आर. 830 कुलदीप ठाकुर का विशेष योगदान रहा।