![]() |
नटराज मार्केट के सामने वाली गली लिटिल वर्ल्ड कपड़े की की दुकान के सामने से साइकिल चुरा कर ले गए choro ke hosale huve buland Aaj Tak 24 news |
शहडोल - हम आपको बता दें कि चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि दिनदहाड़े लिटिल कपड़े की दुकान के सामने से साइकिल चुरा कर ले गए अभी कुछ दिन पहले ही गांधी चौक स्थित चंदन किराना स्टोर से चोरों के द्वारा टीन काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया और आज दिनांक 15/ 2/20/23 को संतोष कुमार यादव निवासी फतेहपुर जिला शहडोल ने सिटी कोतवाली में लिखित शिकायत करते हुए बताया कि मैं न्यूज़ पेपर बांटने का कार्य करता हूं और पेपर बांट रहा था इस दौरान लिटिल कपड़े की दुकान में अपनी लड़की के लिए कपड़ा लेने के लिए गया और लौट के आया तो देखा की मेरी साइकिल वहां नहीं खड़ी थी जहां मैंने खड़ी की थी काफी इधर-उधर ढूंढने के बाद जब साइकिल नहीं मिली तो इसकी शिकायत मैंने सिटी कोतवाली शहडोल में की है नटराज मार्केट के सामने सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है यदि वह चालू होगा तो चोर सीसीटीवी कैमरे की कैद में दिखाई देंगे और बंद होगा तो फिर भगवान ही मालिक है