![]() |
Vijay bane sayukt shramjivi patrakar mahasabha ke jiladhayks ptrakaro ne di bhadhai Aaj Tak 24 news |
शहडोल - विंध्य के सबसे बड़े पत्रकार संगठन संयुक्त श्रमजीवी पत्रकार महासंघ ने शहडोल जिले में वरिष्ठ पत्रकार विनय शुक्ला को अध्यक्ष नियुक्त किया है। विनय शुक्ला जिले के पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम है जिन्होनें प्रिंट, इलेक्ट्रानिक के साथ ही सोशल प्लेटफार्म पर सफल पत्रकारिता करते हुये अपनी अलग पहचान दर्ज की है। वर्तमान में दैनिक पीपुल्स समाचार के जिला ब्यूरो व दैनिक भास्कर डिजिटल के स्ट्रिंगर के रुप में अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। आपको बता दें कि, विनय शुक्ला की पत्रकारों के बीच एक गहरी पैठ है और सभी वर्ग के पत्रकारों के बीच अपनी सहज व सरल भाषा व सजग पत्रकारिता से उन्होंने अलग पहचान स्थापित की है। विनय हमेशा ही पत्रकार हितैषी मामलों में न सिर्फ प्रथम पंक्ति में खड़े होकर प्रशासन व सत्ता का ध्यानाकर्षण करते रहते हैं, बल्कि एक मिलनसार व समाज के साथ संतुलन बनाकर पत्रकारों के हित में तमाम कार्य करते रहे हैं। विनय शुक्ला की इस नियुक्ति से पत्रकार जगत में हर्ष व्याप्त हैं। वहीं इनकी इस नियुक्ति से जिले के तमाम पत्रकार साथियों सहित विभिन्न समाजसेवियों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।