![]() |
Bageshwar dham vidhyapith achanak pahuche Sani mandir Aaj Tak 24 news |
दमोह - शहर में होमगार्ड ग्राउंड में चल रही रामकथा के समापन के उपरांत अचानक ही बागेश्वर पीठाधीश्वर पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एसपीएम नगर स्थित श्री शिव शनि हनुमान मंदिर पहुंच गए जहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान बागेश्वर पीठाधीश्वर ने श्री शिवजी श्री हनुमान जी एवं श्री शनिदेव जी का पूजन अर्चन किया आरती उतारी तत्पश्चात उन्होंने कहा कि यह विशाल प्रतिमा दमोह जिले के लिए अद्वितीय है। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पं सुनील गौतम द्वारा पीठाधीश्वर को हनुमान जी की स्वर्ण प्रतिमा भेंट की गई। वही विधायक निधि से निर्मित आमोद प्रमोद क्लब का लोकार्पण भी पीठाधीश्वर द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक अजय टंडन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पं सुनील गौतम मंदिर के पुजारी प बालकृष्ण शास्त्री ,पं प्रकाश गौतम, दिनेश प्यासी, योगेश दुबे, मानक पटेल जय कांत राय, सुनील पटेरिया, पंकज खत्री, अभिषेक गौतम रुपेश अग्रवाल, अंकित बड़ेरिया, लोकेश राजपूत, दिलीप उपाध्याय, सहित सैकड़ों की तादाद में भक्तजन उपस्थित रहे।