Think farma CRO dwara rakt samuh jach sivir ka aayojan kiya Aaj Tak 24 news



Think farma CRO dwara rakt samuh jach sivir ka aayojan kiya Aaj Tak 24 news 

 तिरला -  थिंक फार्मा सी आर ओ कम्पनी पीथमपुर जिला धार द्वारा आज शासकीय कन्या हाईस्कूल तिरला वि.ख.तिरला  मेंं छात्राओं के लिए निःशुल्क रक्त समुह जाँच शिविर का आयोजन व संस्था परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें थिंक फार्मा सी आर ओ कम्पनी पीथमपुर मैनेजर श्री लोकेन्द्र मण्डलोई व उनकी टीम द्वारा छात्राओं का रक्त समुह की जाँच की गई  इस अवसर पर संस्था प्राचार्य श्रीमती कल्पना नारकर, नारायण शास्त्री व संस्था के समस्त शिक्षक- शिक्षीका उपस्थित रहे । 






Post a Comment

Previous Post Next Post