![]() |
Think farma CRO dwara rakt samuh jach sivir ka aayojan kiya Aaj Tak 24 news |
तिरला - थिंक फार्मा सी आर ओ कम्पनी पीथमपुर जिला धार द्वारा आज शासकीय कन्या हाईस्कूल तिरला वि.ख.तिरला मेंं छात्राओं के लिए निःशुल्क रक्त समुह जाँच शिविर का आयोजन व संस्था परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें थिंक फार्मा सी आर ओ कम्पनी पीथमपुर मैनेजर श्री लोकेन्द्र मण्डलोई व उनकी टीम द्वारा छात्राओं का रक्त समुह की जाँच की गई इस अवसर पर संस्था प्राचार्य श्रीमती कल्पना नारकर, नारायण शास्त्री व संस्था के समस्त शिक्षक- शिक्षीका उपस्थित रहे ।
Tags
Tirla