![]() |
Swasth sarve Tim ko Hari jhandi dikha kar kiya rawana Aaj Tak 24 news |
शाजापुर - मंगलवार को समुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर टीयू मोहन बड़ोदिया में सब नेशनल सर्टिफिकेट सर्वे टीम को डॉ युगल बागोर के मार्गदर्शन में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश पाल, मंडल महामंत्री संदीप पाटीदार, ब्लाक मेडिकल अधिकरी डॉ डीके घनघोरिया, एसटीएस रूपनारायण शर्मा सहित सदस्य उपस्थित रहे। वहीं बिनोय दिवसीया, राज्य क्षय रोग विभाग भोपाल द्वारा निरीक्षण किया गया।
Tags
Sajapur