![]() |
Sewa bharti dwara Pratiyogita pariksha ki tayari ke liye disha abhayatiri ka shubharambh kiya gaya Aaj Tak 24 news |
शाजापुर - सेवा भारती चार आयाम शिक्षा , स्वास्थय , सामाजिक , स्वावलंबन , के माध्यम से कार्य करती हैं रविवार को शिक्षा आयाम के अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु दिशा अभ्यासिका का शुभारंभ दयानंद सरस्वती में किया गया जिससे प्रतिभागियों को परेशान नही होना पड़े और उन्हें अनुभवी शिक्षको द्वारा मार्गदर्शन मिल सकेगा आज शुभारंभ पर मंचासिन श्री नारायण प्रसाद जी पांडे अभिभाषक संघ राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, श्री शैलेन्द्र जी सोनी विभाग कार्यवाह और सेवा भारती के पालक, मुख्य वक्ता श्री रजत जी चौहान जिला प्रचारक , श्री देवप्रकाश जी श्रीवास्तव अभ्यासिका शिक्षक प्रतिनिधिऔर डॉ.राजकुमार जी पाटीदार जिला सेवा भारती अध्यक्ष रहे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां भारती के चित्रों पर माल्यार्पण दीप प्रज्जवलित किया गया । अतिथियों का स्वागत उपाध्यक्ष श्रीमती अनुराधा मेहता ने किया अतिथि का परिचय सचिव श्री आशुतोष सोनी ने करवाया व्यक्तिगत प्रेरक गीत श्री डॉ राजेंद्र जी डोडिया नगर सेवा भारती अध्यक्ष ने लिया कार्यक्रम का संचालन श्री सत्यनारायण जी पाटीदार अभ्यासिका प्रभारी ने किया अभ्यासिका की जानकारी श्री लोकेंद्र नायक कोषाध्यक्ष ने दी श्री रजत जी ने सेवा के चार आयामों पर विस्तृत जानकारी दी उन्होंने बताया की हमे आज सेवित है पर कल हमे सेवक बनना है और किस प्रकार सेवा कार्य करना चाहिए सेवा किया है हम अपना योगदान कर सकते है केसे कार्य कर सकते है कार्यक्रम में जिला सेवा प्रमुख विशाल जी जाटव, अखिलेश जी पांडे, ललित जी कुंभकार,रत्नेश जी मनीष जी आदि शिक्षक , छात्र, छात्राऐ गणमान्य उपस्थित रहे कार्यक्रम में आभार नगर सेवा भारती के सदस्य गोपाला कुंभकार ने माना ,यह जानकारी नगर समिति के प्रचार प्रमुख दिनेश केलकर ने दी