![]() |
Delhi sansad bhavan se loti Shahdol ki biti jiska vidhayak ne sammaanit kiya Aaj Tak 24 news |
शहडोल - यह पहला मौका था कि जब मध्यप्रदेश के शहडोल से किसी बेटी ने दिल्ली के संसद भवन के सेंट्रल हाल में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस पर उनकी गाथा को अपने शब्दों में व्यक्त किया। अपने तीन मिनट के भाषण की शुरूआत अनंता ने जय महाकाल के उदघोष से की। इसके बाद उन्होंने कहा अपना परिचय देते हुए मां नर्मदा की पावन भूमि शहडोल को नमन करते हुए धारा प्रवाह अपना वक्तव्य दिया। जिनका अब शहड़ोल में भव्य स्वागत किया गया ,इसके साथ ही विधायक ने श्री फल साल भेंट कर हर्ष व्यक्त किया पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में पूरे देश से 25 युवाओं को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण गया था, जिसमें से आठ युवाओं को बोलने का मौका दिया गया है। जिन 8 युवाओं को बोलने का मौका दिया गया उनमें शहड़ोल की रहने वाली अनंता श्रीवास्तव को सबसे पहले मंच पर आमंत्रित किया गया।आजादी के अमृत महोत्सव के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। अनंता श्रीवास्तव को अटल बिहारी वाजपेई के विषय में तीन मिनट बोलने का मौका मिला और इन्होंने इस अल्पसमय में भी अपनी वक्तत्व्य कला की सुंदर छाप छोड़ी। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के शहडोल से अनंता श्रीवास्तव के अलावा केरल से एनसी जोसेफ, हिमाचल प्रदेश से दिशा ठाकुर, महाराष्ट्र से सारांश धनंजय सोनार, उत्तराखंड से मुकेश चावला, उड़ीसा से किशन साहू, सिक्किम से संजय राय और कर्नाटक से अर्चना को बोलने का अवसर प्रदान किया।जिनका अब शहड़ोल में भव्य स्वागत किया गया ,इसके साथ ही जैसीनगर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री जयसिंह मरावी ने श्री फल साल भेंट कर हर्ष व्यक्त किया बता दें कि अनंता शुरू से ही होनहार छात्रा रही हैं। उन्होंने केंद्रीय विद्यालय से स्कूल शिक्षा हासिल करने के बाद दिल्ली विश्वविद्याल से स्नातक किया है। अनंता शहडोल स्टेडियम रोड निवासी अनुराग-ज्योति श्रीवास्तव की पुत्री और वरिष्ठ अधिवक्ता अमरीश श्रीवास्तव रकी भतीजी हैं। अनंता बताती हैं कि अतुल्य भारत के तहत उन्होंने प्रदेश स्तर पर अपनी वक्तव्य कला प्रस्तुत की थी, जिसके बाद उनको केंद्रीय युवा मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय तथा लोकसभा सचिवालय के संयुक्त तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत संसद भवन के सेंट्रल हाल में 25 दिसंबर को कार्यक्रम में सम्मलित होने का मौका मिला वही दिल्ली संसद भवन सेंट्रल हॉल में अपना उद्बोधन देने के पश्चात शहडोल पहुंची आनंद श्रीवास्तव का जयसिंहनगर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक जयसिंह मरावी जी ने अनंता श्रीवास्तव एवं उनके माता-पिता से मुलाकात की साथ ही अनंता श्रीवास्तव जी का साल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया एवं उन्हें शुभकामनाएं दी साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस मौके पर जयसिंह नगर क्षेत्र के विधायक जयसिंह मरावी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पार्षद संजीव प्रताप सिंह, भाजपा मीडिया प्रभारी विनय केवट, इंदिरा गांधी गर्ल्स कॉलेज के जनभागीदारी अध्यक्ष विभव पांडे, भाजपा नेत्री जयश्री कचेर, मुकेश जेठानी, पार्षद होलकर सिंह परस्ते, दीपक केसरवानी ने उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी व हर्ष व्यक्त किया उक्त जानकारी भाजपा मीडिया प्रभारी विनय केवट द्वारा दी गई।