Rajyamantri Sri parmar shajapur me samuhik surya namaskar me huve samil Aaj Tak 24 news

 


Rajyamantri Sri parmar shajapur me samuhik surya namaskar me huve samil Aaj Tak 24 news 

शाजापुर - प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री Inder Singh Parmar आज स्वामी विवेकानन्द के जन्म दिवस 12 जनवरी युवा दिवस के अवसर पर शाजापुर के जवाहर लाल नेहरू स्मृति शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित हुए सामूहिक सूर्य नमस्कार में सम्मिलित हुए। जिला मुख्यालय पर आयोजित हुए सूर्य नमस्कार में सांसद श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी, कलेक्टर श्री दिनेश जैन सहित विभिन्‍न विभागों के अधिकारी, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थीगण शामिल हुए। सामूहिक सूर्य नमस्कार की गतिविधि प्रात: 9.00 बजे से प्रारंभ हुई। इस अवसर पर इन्दौर में आयोजित हुए प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। सर्वप्रथम प्रात: 9.20 बजे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मंच पर आगमन के साथ ही स्वामी विवेकानंद एवं मॉ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद राष्ट्रगीत वन्देमातरम एवं स्वामी विवेकांनद जी की वाणी व मुख्यमंत्री जी के संदेश का प्रसारण किया गया। इसके उपरांत आकाशवाणी से प्रसारित कार्यक्रम के अनुरूप उपस्थित सभी जनों ने एक साथ तीन बार चरणबद्ध सामूहिक सूर्य नमस्कार किया और अनुलोम-विलोम, भ्रामरी एवं भ्रस्त्रिका प्रणायाम किया। इसके उपरांत सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर शुजालपुर में राज्यमंत्री श्री परमार ने संबोधित करते हुए कहा कि आज स्वामी विवेकानंद की जयंती को पूरा देश युवा दिवस के रूप में मना रहा है। इस मौके पर उन्होंने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी दी। स्वामी विवेकानंद देश के युवाओं का आज भी मागर्दशन कर रहे हैं। आजादी के 100 वर्ष पूरे होने पर वर्ष 2047 में हमारा देश समृद्धशाली, सर्वगुण संपन्न, प्रगतिशील तथा स्वामी विवेकांनद जी के सपनो का भारत होगा। आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान देश को आजादी दिलाने में योगदान देने वाले महापुरूषों को स्मरण किया जा रहा है। इस अवसर पर आयोजित हुई मैराथन में अव्वल आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। शुजालपुर में संपन्न हुए सामूहिक सूर्य नमस्कार में श्री अशोक नायक, अनुविभागीय अधिकारी श्री सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, श्री विजय सिंह बैस, श्री देवेन्द्र तिवारी, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश शर्मा, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री आलोक खन्ना, जनपद पंचायत सीईओ श्रीमती रूशाली पोरस ने भी सूर्य नमस्कार किया। शाजापुर में सांसद श्री Mahendra Singh Solanki ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने पूरे जीवन में युवाओं को प्रेरित करने के लिए काम किया। युवा शब्द का उल्टा वायु है, युवा भी वायु की गति से कार्य करते हुए जागे, उठे और अपने लक्ष्य की ओर बढ़े, तो उसे लक्ष्य प्राप्ति में दुनिया की कोई ताकत बाधा नहीं बन सकती। स्वामी विवेकानंद द्वारा दी गई प्रेरणा जीवन में उतारे और अपने आप को ऊर्जावान महसूस करें। उन्होंने सभी युवाओं से कहा कि सूर्य नमस्कार और प्रणायाम को केवल 12 जनवरी को ही नहीं करें, बल्कि इसे दैनिक जीवन की गतिविधियों में शामिल करें। उन्होंने सभी युवाओं से कहा कि स्वामी विवेकानंद पर लिखी गई किताबों का अध्ययन करें और उनकी शिक्षा को ग्रहण करें।शाजापुर में संपन्न हुए सामूहिक सूर्य नमस्कार के अवसर पर पूर्व विधायक श्री अरूण भीमावद, श्री दिनेश शर्मा, पार्षद श्री विक्रम कुशवाह व प्रेम यादव, श्री अशीष नागर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री विवेक दुबे,  महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.के. तिवारी, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एचआर सुमन, उपसंचालक कृषि श्री केएस यादव, डीपीसी श्री राजेन्द्र शिप्रे, होमगार्ड कमाण्डेन्ट श्री विक्रम सिंह मालवीय, रक्षित निरीक्षक श्री विक्रम सिंह भदौरिया, तहसीलदार श्री सुनील जायसवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और विद्यार्थीगण उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News