कार्यपालन यंत्री जिले को चारागाह की तरह इस्तेमाल कर अपना पेट भरने में लगे हैं। PHE ke karyalay yantri bane bhrastachar ki murat Aaj Tak 24 news


कार्यपालन यंत्री  जिले को चारागाह की तरह इस्तेमाल कर अपना पेट भरने में लगे हैं। PHE ke karyalay yantri bane bhrastachar ki murat Aaj Tak 24 news 

शहडोल - मामला  जिले के  अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री  एबी निगम के भ्रष्टाचार की पोल  खुलती जा रही हैं।  लेकिन जिला प्रशासन के साथ संभागीय प्रशासन एवं ऊपर बैठे हुए मध्य प्रदेश शासन के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है कार्यपालन यंत्री  जिले को चारागाह की तरह इस्तेमाल कर अपना पेट भरने में लगे हैं।प्रशासन को सत्यता से परिचित कराने के बाद भी आखिर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है कार्यपालन यंत्री के ऊपर एक और गंभीर मामला सामने आया है। यह है मामला वर्तमान में  जिले में जयसिंह नगर ब्लॉक  के  गिरूई खुर्द में  कार्य कर रही एजेंसी एनएस इंटरप्राइजेज उत्तर प्रदेश को 246 करोड़ 8700000 रुपए से अत्यधिक का अनुभव प्रमाण पत्र अपने हस्ताक्षर से जारी कर दिया उक्त फार्मा का कार्य जयसिंह नगर में अभी भी जारी है।  जबकि  निगम ने अनुभव प्रमाण पत्र में एग्रीमेंट क्रमांक एसबीडी (30/2018.19)  के तहत कार्य शुरू करने का दिनांक 21सितंबर  2018 को  कार्य समाप्त होना 20 सितंबर 2020 दर्शाते हुए । लेटर क्रमांक 2799 दिनांक 21 सितंबर, 2021 को अनुभव जारी कर दिया।जानकारी के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष चौबे ने कहां है कि  एबी निगम के भ्रष्टाचार का पुलिंदा जिला प्रशासन को एवं मध्यप्रदेश शासन को 2 माह पूर्व आमरण अनशन के माध्यम से सौंपा गया था। जिस पर प्रशासन ने किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं की पीएचई क सहायक यंत्री चक्रवर्ती की लिखित शिकायत प्रमाण सहित 3 माह पूर्व दिए जाने पर भी  प्रभारी मंत्री के मौके पर जाने उपरांत उन्हें निलंबित किया गया।लेकिन  निरंतर  निगम द्वारा  अपने पद एवं दायित्व का गलत तरीके से उपयोग कर शासन को चूना लगाने में अभी भी पीछे नहीं हट रहे है । जांच ही खोलेंगे राज निगम ने अपने हस्ताक्षर से अनुभव तो जारी किया ही साथ ही कार्यपालन अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता मंडल रांची पश्चिम रांची मैं ठेकेदार द्वारा प्रस्तुत अनुभव को सर्टिफाइड करने के लिए  कार्यपालन यंत्री को आवेदन में अनुभव प्रमाण पत्र के प्रस्तुत किया जहां कार्यपालन यंत्री निगम  द्वारा पत्र क्रमांक 12 में  दिनांक 4.जनवरी 2023 को अनुभव प्रमाण का अपने हस्ताक्षर से सत्यापन कर सही एवं सत्य बताया है । यहां पर जो अनुभव उक्त संस्था के नाम जारी किए गए हैं उन पर प्रकाश डाला जाए तो वैसे कार्य   संभाग के साथ रीवा संभाग में भी दिखाई नहीं देंगे उक्त मामले की जांच गंभीरता से कराई जाए तो और भी कई संगीन मामलों पर पर्दाफाश हो सकता है l  अनुभव प्रमाण पत्र एवं कार्यों की हो जांच संतोष चौबे ने संभागीय प्रशासन के साथ जिला प्रशासन से मांग की है कि इनके द्वारा जारी अनुभव प्रमाण पत्र एवं ठेकेदार को आवंटित कार्यों की कमेटी गठित करा कर जांच कराई जाए जांच के पूर्व कार्यपालन यंत्री एबी निगम को निलंबित किया जाए । अन्यथा यह मामला प्रशासन एवं पार्टी बनाते हुए। विधानसभा में उठाने हेतु बाध्यता होगी।  चौबे ने कहा है उक्त ठेकेदार जयसिंह नगर में आंगनवाड़ी स्कूलों में पंप डालने का कार्य कर रहा है । इस मामले में अभी तक कार्यपालन यंत्री के विभागीय अधिकारी अधीक्षण यंत्री को भी पूरी जानकारी है अब देखना यह है कि इस मामले में प्रशासन कितनी जवाबदारी के साथ नीतिगत कार्रवाई को अंजाम देता है l

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News