![]() |
परीक्षा पर चर्चा छात्रों को परीक्षा के भय से मुक्ति दिलाने में होगी सहायक patrakarta varta ka aayojan Aaj Tak 24 news |
शहडोल - भारतीय जनता पार्टी जिला शहडोल में परीक्षा पर चर्चा अंतर्गत आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों को लेकर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया । पत्रकार वार्ता को भाजपा जिलाध्यक्ष कमल प्रताप सिंह, विधायक जयसिंह मरावी एवं विधायक मनीषा सिंह द्वारा सम्बोधित किया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ किया गया यह आयोजन परीक्षा से पहले परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के जरिए छात्रों से परीक्षा के तनाव को दूर करने के लिए लगातार संवाद करते आ रहे हैं। तनाव को दूर करने के उपायों एवं स्वयं के अनुभवों को साझा करने से छात्रों को प्रोत्साहन मिलता है यह बहुत लोकप्रिय एवं उपयोगी कार्यक्रम है। शहडोल में इस कार्यक्रम की सफलता के लिए 20 जनवरी से विधानसभा स्तर पर परीक्षा पे चर्चा विषय पर आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। मेरिट में आने वाले छात्र-छात्राओं के प्रोत्साहन के लिए उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में विधायकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। मण्डल स्तर पर बड़ी स्क्रीन लगाकर प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा को सामूहिक रूप से सुना जाएगा। पत्रकार वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष कमल प्रताप सिंह, विधायक द्वय जयसिंह मरावी एवं मनीषा सिंह, भाजपा जिला महामंत्री द्वय संतोष लोहानी, मनोज सिंह आर्मा, जिला उपाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह मंचासीन रहे। भाजपा प्रदेश मंत्री एवं विधायक मनीषा सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को परीक्षा से होने वाले भय एवं तनाव को कम करने एवं परीक्षा के दौरान होने वाली समस्याओं के विषय में चर्चा कर उन्हें उचित मार्गदर्शन देकर परीक्षा के भय से छात्रों को मुक्त करना इस परिचर्चा का मुख्य उद्देश्य है। विधायक जयसिंह मरावी ने कहा कि परीक्षा शब्द आते ही मन में एक डर सा उत्पन्न हो जाता है बच्चों के इस डर को समाप्त करने एवं परीक्षा में सफल होने की तैयारी एवं भय के वातावरण को दूरी करने हेतु परीक्षा पर चर्चा जैसे कार्यक्रमों का आयोजन प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच का नतीजा है ताकि युवा वर्ग स्कूली परीक्षाओं सहित प्रतियोगी परीक्षाओं में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपना एवं देश का भविष्य बना सकें। मनोज सिंह आर्मा द्वारा पत्रकार वार्ता में आए हुए सभी पत्रकार बंधुओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया साथ ही नववर्ष एवं मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी गई।
0 Comments