आपरेशन सहित लगेंगे आंखों में लैंस एकता ट्रस्ट कराएगी नेत्रों का निशुल्क netra trasat ki or se sivir ka aayojan Aaj Tak 24 news

 

आपरेशन सहित लगेंगे आंखों में लैंस एकता ट्रस्ट कराएगी नेत्रों का निशुल्क netra trasat ki or se sivir ka aayojan Aaj Tak 24 news 

शहडोल  -  एकता ट्रस्ट की और से शुभ सूचना जारी की गई है,जिसमे लेन्स प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन होना है,यह शुभ अवसर ब्रह्मलीन परम पूज्य स्वामी हिरदाराम साहिब पुष्करराज जी के आशीर्वाद से अनुभवी डॉक्टरों द्वारा आधुनिक तकनीक वाले उत्तम गुणवत्ता के लेन्स भी लगाये जाने की व्यवस्था निःशुल्क की गई है।राधाबाई मोरुमल जयसिंघानी एकता चेरिटेबल ट्रस्ट शहडोल द्वारा आयोजित विशाल-निःशुल्क नेत्र शिविर गुरुवार एवं शुक्रवार 19 एवं 20 जनवरी को प्रातः 8 बजे से सुप्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा मोतियाबिंद की जांच एवं आपरेशन किये जाएंगे,शहडोल में यह शिविर एकता ट्रस्ट, बैंक ऑफ बड़ौदा के पीछे, आयोजित किया जाएगा, आप सुविधा या लाभ हेतु अधिक जानकारी इन मोबाइल नंबर….9617668855,098930688550 पर प्राप्त कर सकते है। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय शहडोल डॉ. व्ही.एस. बारिया के साथ डॉ. संजीत भारिल (जैन) नेत्र रोग विशेषज्ञ तथा फेको एवं लेजर सर्जरी सौराष्ट्र सेन्ट्रल हॉस्पिटल, राजकोट (गुजरात) अपनी सेवाएं देंगे।संस्था द्वारा यह सूचना भी जारी की गई है कि मरीज अपने साथ आधार कार्ड एवं समग्र आईडी कार्ड अवश्य लावें। लेंस लगने वाले मरीजों को मोटे चश्में की जरूरत नहीं, साथ ही साफ तेज रोशनी जरूरत मंदों को पढ़ने योग्य चश्में धर्मशाला में निःशुल्क दिये जायेंगे। ऑपरेशन वाले मरीजों को दवाईयां, चश्मा, किराया एवं कम्बल। शिविर में आने वाले अतिथियों के लिए रहने एवं भोजन की व्यवस्था। मरीज अपने साथ बिस्तर बर्तन एवं एक साथी कृपया अवश्य ले आवें। संस्था ने समस्त बुद्धिजीवियों से अनुरोध किया है कि अधिकाधिक मरीजों को प्रेरित करें। आपरेशन के लिए मौसम अनुकूल है। टांका रहित ऑपरेशन भी होंगे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News