विवेक बने मिस्टर और कनक बनी मिस बालाघाट प्रतिभाओं को आगे बढ़ा रहा रोटरी क्लब-प्रदीप जायसवाल mis and mises ka kitab jita Aaj Tak 24 news


विवेक बने मिस्टर और कनक बनी मिस बालाघाट प्रतिभाओं को आगे बढ़ा रहा रोटरी क्लब-प्रदीप जायसवाल mis and mises ka kitab jita Aaj Tak 24 news 

बालाघाट  -  रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के बालाघाट महोत्सव के तीसरे बड़े लाईव-शो मिस्टर और मिस बालाघाट में प्रतिभागियों के बीच कड़े और रोमांचक मुकाबले में अपनी साथी प्रतिभागियों को पीछे करते हुए युवा विवेक देशमुख ने मिस्टर बालाघाट और कनक मेश्राम ने मिस बालाघाट का खिताब जीता। रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के सिग्नेचर इवेंट मिस्टर एंड मिस बालाघ्ज्ञाट मॉडल हंट की सफलता को रोटे. विक्रम त्रिवेदी, रोटे. मोहित गांधी, रोटे. अमन भल्ला और रोटे. कारण वैद्य की टीम ने सफलता की नई उंचाईयों पर पहुंचाया। मॉडल हंट प्रतियोगिता में लोगो से खचाखच भरे कार्यक्रम में बतौर अतिथि निगम अध्यक्ष एवं विधायक प्रदीप जायसवाल, वारासिवनी पूर्व नपाध्यक्ष श्रीमती स्मिता जायसवाल, पीडीजी शशि वरमंडकर, आईपीडीएच सुनील फाटक और पीडीजी निखिलेश त्रिवेदी उपस्थित थे। इस दौरान बालाघाट महोत्सव के माध्यम से जिले को नई पहचान दे रहे रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के आयोजन की सराहना करते हुए निगम अध्यक्ष एवं विधायक प्रदीप जायसवाल ने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा ना केवल जिले को एक स्वस्थ्य मनोरंजन के साथ ही व्यापारिक दृष्टिकोण से जिले को आगे ले जाने में जुटा है बल्कि वह जिले की प्रतिभाओ को आगे बढ़ने के लिए मंच भी प्रदान कर रहा है। 15 जनवरी की रात्रिकालीन आयोजित मिस्टर एवं मिस बालाघाट मॉडल हंट आयोजन में अतिथियों का अतिथि देवो भवः की परंपरा का निर्वहन करते हुए रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के अध्यक्ष रोटे. सौरभ माहेश्वरी और सचिव रोटे. योगेन्द्र मेश्राम सहित रोटे. साथियों ने बारी-बारी से स्वागत कर प्रतिक चिन्ह भेंट किया।  मॉडल हंट आयोजन से पूर्व बालाघाट महोत्सव स्थल पर ऑन द स्पॉट ड्राईंग काम्पिटिशन कराया गया। जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली छात्र, छात्राओं और अन्य लोगों ने हिस्सा लिया। जबकि रात्रि में मिस्टर एंड मिस बालाघाट मॉडल हंट का आयोजन में बतौर ज्यूरी मिस इंडिया टैलेंट श्रुति विश्वकर्मा और मिस इंडिया फेमिना दिशा पाटिल भी बालाघाट जैसे छोटे जिले की प्रतिभाओं के स्टेज परफारमेंस से मंत्रमुग्ध नजर आई। मॉडल हंट मं  प्रतिभागियों की कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच ज्यूरी ने अपना निर्णय दिया। जिसमें मिस्टर एंड मिस बालाघाट-2023 का खिताब विवेक देशमुख और कनक मेश्राम ने अपने नाम किया इसके अलावा मिस्टर बालाघाट में फर्स्ट रनर अप सौरभ तिवारी, मिस्टर हैंडसम हर्षित राहंगडाले, मिस्टर राइजिंग स्टार सैमुअल राम और मिस्टर स्माई का खिताब प्रदीप जॉन ने अपने नाम किया। इसी प्रकार मिस बालाघाट में फर्स्ट रनर अप पलक रंगलानी, बेस्ट स्माईल मुनज्जा खान, मिस ब्यूटीफुल आदिति गुंडकर और मिस राइजिंग का खिताब निशि उइके ने जीता।



Post a Comment

0 Comments