Patrakar kalyan parishad sanbhag karyalay me aayojit patrakar milan samaroh Aaj Tak 24 news

 



Patrakar kalyan parishad sanbhag karyalay me aayojit patrakar milan samaroh Aaj Tak 24 news 

शहडोल - निशी वाटिका वार्ड 16 पत्रकार कल्याण परिषद  संभागीय कार्यालय में  कैलेंडर वर्ष नव वर्ष के उपलक्ष में पत्रकार मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सर्व प्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन करते हुए संभागीय अध्यक्ष विजय प्रकाश गौतम की अध्यक्षता में एवं जिलाध्यक्ष नरेंद्र तिवारी के मुख्य अतिथि में बैठक का शुभारंभ किया गया। इस बैठक में सभी पत्रकार बंधुओं ने अपने विचार प्रकट किए और मंगल कामना के साथ हार्दिक बधाई प्रेषित करते हुए नई कार्यकारिणी के संबंध में चर्चाएं हुई और नए दायित्व पत्रकार साथियों को दिया गया साथ ही परिचय पत्र का वितरण किया गया। पत्रकार मिलन समारोह में उमारिया जिलाध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा, विश्वास हलवाई, रोहित शर्मा, महेश कुशवाहा, महेश यादव, राकेश लखेरा, राजू, उत्कर्ष कोरी, महेश केशवानी, चन्द्र प्रकाश वर्मा, मुकेश आसवानी के अलावा अन्य पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments