Jila jail me ek bar fir sipahi par laga aarop Aaj Tak 24 news

 


Jila jail me ek bar fir sipahi par laga aarop Aaj Tak 24 news 

शहडोल - अगर देखा जाए तो जिला जेल आए दिन सुर्खियों में बना रहा आया है वही देखा जाए एक तरफ तो जब से जेल अधीक्षक आए हुए हैं तब से आए दिन अच्छे कार्य किए जा रहे हैं पर कुछ सिपाहियों के द्वारा अवैध वसूली करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं जहां एक तरफ जिला जेल शहडोल में परिवर्तन देखने को मिल रहा है वही दूसरी तरफ जेल के सिपाही परतोष मिश्रा पर नशीले पदार्थों का सेवन एवं नशीली पदार्थ अंदर ले जाना बंदियों के परिजनों से पैसों की मांग करना को लेकर आरोप लगा है बहरहाल यह मामला जांच का है,जांच होने के बाद ही असलियत सामने आ सकती है सूत्रों की माने तो अगर तुम्हें पता चल जाएगा इनका सफर उप जेल मऊगंज से शहडोल जिला जेल का सफर चर्चाओं में रहा है  जब से जेल अधीक्षक भास्कर पांडे आए हुए हैं,  तब से बहुत कुछ सुधार हुआ है आरोपों से घिरे सिपाहियों को किया ट्रांसफर अगर बात करें जेल अधीक्षक के कार्यकाल की तो उनके जाते ही जो भी शिकायत पेंडिंग में थी तत्काल प्रभाव से हमको संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की गई जैसे कि लगातार सिपाहियों पर आरोप पैसे से लेकर नशीली पदार्थ अंदर ले जाने तक का आरोप लगा था उन सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर किया गया सिपाहियों में से सिपाही सुधीर सिंह एवं सिपाही रामायण पाठक को जिला जेल शहडोल से ट्रांसफर कर दिया गया इसके बाद कुछ कैदियों के द्वारा उपस्थिति एवं लड़ाई झगड़ा जेल में किया जाता था उन्हें भी शहडोल जेल से दूसरे जेल में ट्रांसफर किया गया पर कहते हैं ना कि एक मछली पूरे तालाब के पानी को गंदा करती है इस कहावत को चरितार्थ सिपाही परितोष मिश्रा कर रहे हैं हालांकि यह मामला जांच का है अब देखना यह है कि जेल अधीक्षक के द्वारा मामले को संज्ञान में कब तक लिया जाता है और कब तक कार्यवाही की जाएगी

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News