![]() |
ग्रामवासियो के द्वारा भीलट देव मंदिर मे पूजा अर्चन के बाद मान मन्नत लेते हुए bhilat dev mandir me Puja archana ki gai Aaj Tak 24 news |
बड़वाह - मकर संक्रांति का पर्व रविवार को समीपस्थ ग्राम पंचायत बफलगाव के अंतर्गत अगरवाडा के सैकड़ों ग्रामवासियो के द्वारा भीलट देव मंदिर मे पूजा अर्चन के बाद मान मन्नत लेते हुए आगामी कुछ महीनो मे होने वाले मध्य प्रदेश मे विधानसभा चुनाव को लेकर काग्रेस के उभरते युवा विधायक उम्मीदवार नेता त्रिलोक राठौड़ का हार फूल माला और ढोल धमाकों के साथ आतिशबाजी से स्वागत किया। वहीं मिठाइयां खिलाकर सांफा बांधकर शाल श्रीफल भेंट कर उन्हें फलों से तौला गया।नागरिकों के इस अभिनंदन पर त्रिलोक राठौड़ ने सभी के आभार व्यक्त किया।त्रिलोक राठौड़ का स्वागत नारायण गौड़ नारायण चौहान प्रकाश यादव मांगिलाल यादव बाबूलाल सावनेर राजू चौहान मुकेश चावडा बबलू हिरवे गोलु रायकोट सुरेन्द्र सावनेर विकास चौहान दिलीप चौहान अंकुश विश्वकर्मा परीक्षित रावत मोहित बिरला चीकू गौड़ सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित थे|
0 Comments