![]() |
Lions club dwara acupressure sivir ka aayojan 14 January se 22 January Tak Aaj Tak 24 news |
थांदला - लायंस क्लब थांदला द्वारा लायंस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय पूनमचंद गादिया की पुण्य स्मृति में लायंस मांटेसरी स्कूल थांदला में दिनांक 14 जनवरी 2023 वार शनिवार से 22 जनवरी रविवार तक एक्यूप्रेशर शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत बिना मेडिसिन वाइब्रेशन एवं सुजोक पद्धति के माध्यम से कई प्रकार के रोगों का निदान किया जाएगा। शिविर में थैरेपिस्ट अनूप चौधरी एवं थेरेपिस्ट प्रकाश चौधरी अपनी सेवाएं देंगे। सप्ताह चलने वालें इस शिविर में शामिल होने के लिए लायंस क्लब अध्यक्ष सावन गर्ग, सचिव प्रशांत (मोंटू) उपाध्याय, कोषाध्यक्ष दिनकर वाजपेयी एवं लायंस क्लब सदस्यों से सम्पर्क कर मात्र 100 रुपये पंजीयन शुल्क जमा कराकर लाभ ले सकते है।
0 Comments