Jile ke gram panchayat me upsarpanch or unke gurgo ke dwara manmani dabangai se gramin jan he pareshan Aaj Tak 24 news

 


Jile ke gram panchayat me upsarpanch or unke gurgo ke dwara manmani dabangai se gramin jan he pareshan Aaj Tak 24 news 

शहडोल -  मुख्यालय सोहागपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत चांपा में आपको बता दें कि दिनांक 4 जनवरी 2023 को ग्राम कुदरी स्थित मौंहार टोला की शासकीय भूमि आराजी खसरा क्रमांक 388 में अतिक्रमण की सूचना प्राप्त होने पर मौका मुआयना करने पहुंची वहां की सरपंच उमा सिंह मार्को एवं पंच अपूर्वा सिंह और साथ उनके सहयोगी नवीन मिश्रा समय शाम 4:30 बजे के आसपास स्थल पर जाकर कार्य देखा वही अशोक द्वारा निर्माणाधीन शौचालय के संबंध में ग्राम वासियों के समक्ष हितग्राही से चर्चा उपरांत वापस लौट रहे थे। तभी पुष्पराज सिंह कुशवाहा उर्फ गुड्डा जोकि जिला बदल अपराधी है । उसके द्वारा शासकीय आराजी भूमि में अतिक्रमण कर बनाए गए मकान में नए लोगों को देखकर सरपंच और बाकी लोग रुक गए। जानकारी लेने के लिए जैसे ही वहां पहुंचे तो पता चल  कि उक्त मकान को ₹6000 मासिक किराए पर दे दिया गया है जिसमें कोई वर्मन परिवार रह रहा है । सरपंच और पंच के द्वारा पूछताछ के दौरान पुष्पराज कुशवाहा उर्फ गुड्डा स्थल पर आकर गाली-गलौज करने लगा तथा अप शब्दों का प्रयोग करते हुए। धमकी भी देते हुऐ भविष्य में देख लेने की और जान से मारने की धमकी देने लगा। और इसके द्वारा शासकीय हैन्ड पंप से ग्राम वासियों को पानी लेजाने से भी मना कर दिया गया है । क्योंकि शासकीय नल को उसने अपनी बॉडी के अंदर अपने कब्जे में ले लिया है इसी दौरान ग्राम पंचायत चांपा का उपसरपंच जोकि पुष्पराज कुशवाहा का दोस्त है जिसका नाम आरवेन्द्र सिंह है जो की अपराधी प्रवृत्ति का है। और उसके कई केस भी चल रहे हैं ,वह भी आकर सरपंच और उसके साथियों के साथ अभद्रता करने लगता है वहां भी दुर्व्यवहार कर अप शब्दों का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी और देख लेने की धमकी देने लगता है बात हाथापाई तक उतारू हो जाती है।जबसे पंचायत का गठन हुआ है उसके बाद से उपसरपंच आरवेन्द्र सिंह के द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालने और अपनी दबंगई करने से बाज नहीं आ रहे हैं और अपने दबंगई दिखाते हुए कहा केस होते रहते हैं। जिसकी शिकायत थाना सोहागपुर,एसपी साहब, और अधिकारियों तक कई बार की जा चुकी है। लेकिन आज भी कार्यवाही ठन्डे बस्ते में। सरपंच उमा सिंह मार्को के द्वारा कहा गया कि जब पेशा एक्ट लागू है तो ग्राम पंचायत को सभी तरह की शक्तियां प्रदान है और एक सरपंच खुद अपनी पंचायत और ग्राम वासियों के हित के लिए भटक रही है उसकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है तो कैसा पेशा एक्ट अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाते हुए सरपंच, सभी पांचों के साथ कई ग्राम वासियों ने आज कमिश्नर कार्यालय के साथ एडीजीपी कार्यालय में आवेदन दिया।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News