श्री गोपाल इफ्तेखार गौशाला में गोवंश की पुष्पमाला पहनाकर पूजा अर्चना की गई Aaj Tak 24 news

 

श्री गोपाल इफ्तेखार गौशाला में गोवंश की पुष्पमाला पहनाकर पूजा अर्चना की गई Aaj Tak 24 news 

जावरा  -  मकर सक्रांति पर राठौर वीर सेना द्वारा गोवंश पूजन कर 50 किलो गुड और चारा खिलाया ***जावरा (निप्र) राठौर वीर सेना के अध्यक्ष संतोष राठौर (साईं कृपा नमकीन) एवं  समाजसेवी सुनील राठौर (मिर्ची वाले) के सौजन्य से गौशाला रोड स्थित श्री गोपाल इफ्तेखार गौशाला में गोवंश की पुष्पमाला पहनाकर पूजा अर्चना की गई  तथा 50 किलो गुड़ और हरा चारा खिलाया गया । इस अवसर पर अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय सह प्रवक्ता जगदीश राठौर, राठौर समाज जावरा के पूर्व अध्यक्ष महेश राठौर (सेलिब्रेशन) राठौर समाज जावरा के सचिव नंदकिशोर राठौर ने विचार व्यक्त किए । इस अवसर पर राठौर वीर सेना के सदस्य मुकेश राठौर(पप्पू भैया), महेश भाटी (ट्रस्टी श्री त्रिमूर्ति हनुमान मंदिर) मनोज राठौर (एलआईसी) पंकज राठौर (पटवारी) विजय राठौर (फोटोजर्नलिस्ट) पूर्व सचिव पवन परमार (मामा श्री), समरथ राठौर (बुक स्टॉल वाले) राजेश राठौर (प्रॉपर्टी ब्रोकर्स ) सुभाष केएल राठोर, राजू सलाडिया, पवन राठौर (फोटोग्राफर) मनोहर फकीर चंद जी राठौर (पटवारी) राजेश परिहार (सर स्टेशनरी) हिमांशु राठौर, किसान संघ के अध्यक्ष रमेश धाकड़ सहित अन्य महानुभाव उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन पवन पवार ने किया । मनोज राठौर ने आभार माना ।

Post a Comment

Previous Post Next Post