![]() |
नर्मदा परिक्रमा मित्र मंडल सदैव मां नर्मदा परिक्रमा वासियों की सेवा करते रहेंगे Aaj Tak 24 news |
खरगोन - संपूर्ण मां नर्मदा परिक्रमा पथ मार्ग पर धरगाव में मां नर्मदा परम भक्त जितेन सिंह मंडलोई D अपने घर एवं अपने प्रतिष्ठान अपना फैमिली रेस्टोरेंट्स शुद्ध शाकाहारी भोजनालय पर सेवा देते हैं आने को परिक्रमा वशी पूछते हैं आप गत कितने वर्षों से सेवा कर रहे हैं जीतू भाई नर्मदे हर ने बताया गत 10 वर्षों से संपूर्ण मां नर्मदा परिक्रमा वासियों की सेवा कर रहा हूं क्षेत्र की सुख शांति के लिए नर्मदा परिक्रमा मित्र मंडल सदैव मां नर्मदा परिक्रमा वासियों की सेवा करते रहेंगे संपूर्ण मां नर्मदा परिक्रमा पथ मार्ग पर अद्भुत मूर्तियां आ रही है मां नर्मदा परिक्रमा की महिमा इतनी बढ़ चुकी है श्रद्धालु बहुत बड़ी संख्या में परिक्रमा कर रहे हैं जिनकी सेवा करने का मां नर्मदा जी ने सौभाग्य प्रदान किया है सदेव सेवा करते हुए क्षेत्र की सुख शांति बनी रहे यही मां नर्मदा जी से मनोकामना प्रार्थना करता हूं टीम जीतू D नर्मदे हर
0 Comments