सीएमएचओ के आदेश की अवहेलना कर ,बीएमओ दे रहा कर्मचारी को संरक्षण Aaj Tak 24 news |
शहडोल - जयसिंह नगर मामला जिले के विधानसभा क्षेत्र जयसिंह नगर के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है ।जहां पर प्रभारी बीएमओ आर .पी. सिंह के द्वारा शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए। मनमाने तरीके से कर्मचारी रमेश वर्मा को संरक्षण दे रहे हैं। यह है मामला जो कि कर्मचारी रमेश वर्मा उप स्वास्थ्य केंद्र कुबरा में एमपीडब्ल्यू के पद पर पदस्थ है। हाल ही में महाशय को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाइन अटैच कर दिया गया है । जो कि प्रशासनिक तौर पर इनका स्थानांतरण उप स्वास्थ्य केंद्र झिक बिजुरी ( बुढार) कर दिया गया है, बता दें कि 4 अक्टूबर 2022 को सीएमएचओ के द्वारा सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र क्रमांक/ एफ- 6- 1/2022 के तहत प्रभारी मंत्री के अनुमोदन के उपरांत एमडब्ल्यूपी के कर्मचारियों को जिले के अंतर्गत सामान्य पद एवं सामान्य समर्थ में स्थाई रूप से आगामी आदेश तक स्थानांतरित कर दिया गया । जिसमें रमेश वर्मा का भी नाम दर्ज है, जो कि 7 दिवस के भीतर संबंधित कर्मचारी को पदभार ग्रहण करना अनिवार्य रहता है, बावजूद इसके बीएमओ (आर .पी . सिंह) के द्वारा संबंधित कर्मचारी को ढाई माह बाद भी उप स्वास्थ्य केंद्र कुबरा से आज दिनांक तक रिलीव नहीं किया गया है। जोकि पूर्णता नियम विरुद्ध है। आखिर क्यों नहीं कर रहे कर्मचारी को रिलीव* जोकि प्रभारी बीएमओ (आर. पी. सिंह) के द्वारा संबंधित कर्मचारी को आदेश जारी होते ही 7 दिवस के भीतर रिलीफ करना था किंतु ऐसा क्या कारण है जो की बीएमओ के द्वारा ढाई माह बाद भी रमेश वर्मा को रिलीव नहीं किया जा रहा है।इतना ही नही अगर सूत्रों की माने तो रमेश वर्मा वो साहब के काफी करीबी माने जाते हैं। एवं संबंधित व्यक्ति की साहब से अच्छी सेटिंग है। समय-समय पर संबंधित कर्मचारी अपनी सेवाएं साहब को प्रदान करते हैं जिसके चलते साहब की कृपा निरंतर व्यक्ति के ऊपर बनी रहती है। किंतु बड़ा सवाल यह उठता है कि ऐसी कौन सी सेटिंग है जिसके चलते साहब का मोह संबंधित कर्मचारी से अछूता है।