शिव पुराण कथा का आयोजन शाजापुर में
![]() |
शिव पुराण कथा का आयोजन शाजापुर में | shiv puran ktha ka aayojan shajapur me |
शिव पुराण कथा का आयोजन शाजापुर में मूली खेड़ा रोड स्थित जय मल्हार गार्डन में चल रही है
नौ दिवसीय कथा में आज पंचम दिवस के दिन शिव पार्वती का विवाह संपन्न हुआ पंडित मोहित मेहता जीके मुखविंदर से पार्वती माता की शिव भक्ति एवं उनकी शिव तपस्या के प्रसंग को सुनकर कथा में उपस्थित जनता भाव विभोर हो उठी
आगे की कथा 24 तारीख तक चलेगी जिसमें कल गणेश एवं कार्तिक का जन्म के प्रसंग पंडित मोहित मेहता जी द्वारा सुनाया जाएगा
यजमान के रूप में श्री मनोज जी हांडे एवं परिवार द्वारा समस्त भक्तों का हार्दिक स्वागत एवं सभी का आमंत्रण है
हर हर महादेव
0 Comments