स्वैच्छिक रक्तदान महायज्ञ का किया आयोजन
![]() |
स्वैच्छिक रक्तदान महायज्ञ का किया आयोजन | savaichchik raktdaan mhayagay |
मोहन बड़ोदिया। रविवार को 24 कुंडीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ आयोजन के दौरान प्रातः 10 बजे से स्वैच्छिक रक्तदान महायज्ञ का आयोजन किया गया। स्वैच्छिक रक्तदान महायज्ञ में 18 से 50 आयुवर्ग के स्वस्थ व्यक्तियों द्वारा 27 यूनिट रक्तदान किया गया।
इस महायज्ञ में स्वैच्छिक रक्तदान करने पर डॉ भीमराव अंबेडकर जिला चिकित्सालय शाजापुर द्वारा प्रशंसा पत्र भेंट किए गए। इस दौरान शाजापुर की टीम में डा.अभिषेक, नारायण सिंह, अनिल नागर, हर्ष पाठक, डा.अलोक वर्मा, विष्णु प्रसाद दलोदिया, बनेसिंह, दुर्गा प्रसाद सहित स्टाफ उपस्थित रहा।
0 Comments