सिरीयल कलाकार श्री जेठालाल का श्रमजीवी पत्रकार संध ने स्वागत किया। Rajya ki khabar



सिरीयल कलाकार श्री जेठालाल का श्रमजीवी पत्रकार संध ने स्वागत किया।  Rajya ki khabar 

जावरा - ग्राम सेमलिया मे श्री माँ अन्नपूर्णा माता शक्ति पीठ मन्दिर पहाड़ी पर सनातनधर्म समिति द्रारा अखण्ड कामाख्या रूद्र चंडी महायज्ञ आयोजित किया गया जिसमें अपनी आहुँती देने आएँ लोकप्रिय सिरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रमुख चर्चित अभिनेता श्री जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी का नाम जैसे ही कार्यक्रम के प्रमुख सूत्रधार सन्तोष मेढतवाल एडवोकेट ने लिया , हजारों की संख्या मे उपस्थित महिलाए पुरूष व बच्चों ने करतलध्वनी के साथ जेठालाल का स्वागत किया । इस अवसर पर उपस्थित मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संध की और से  उज्जैन सम्भागीय महामंत्री सुजानमल कोचट्टा, कार्यकारिणी सदस्य जगदीश राठौर ब्लाक अध्यक्ष अशोक चोपडा , ने श्री जेठालाल जी का स्वागत सम्मान किया तथा सिरीयल मे जावरा के पर्यटक स्थल विश्व प्रसिद्ध हुँसेन टेकरी ,प्राचीन महादेव मन्दिर जैन मन्दिर आदि स्थानों पर सिरीयल की शूटिंग का आग्रह करने पर श्री जेठालाल ने कहाँ कि यह स्वस्थ मनोरंजन का सिरीयल लम्बे समय तक चलेगा व हम जावरा के एतिहासिक स्थानो की भी शूटिंग करने का प्रयास करेंगे।

Post a Comment

0 Comments