![]() |
दमोह में युवक को मारा चाकू, कमर में फसा चाकू लेकर घायल पहुंचा अस्पताल। Rajya ki khabar |
दमोह - शहर में चाकूबाजी की घटनाएं इस कदर बड़ गई हैं की आए दिन आरोपी खुलेआम चाकू चला रहे हैं। रविवार रात कोतवाली थाना क्षेत्र के पथरिया फाटक ओवरब्रिज के पास एक युवक का धक्का आरोपी को लग गया। जिससे आरोपियों ने युवक को चाकू मार दिया जो कमर में घुस गया और घायल कमर में फसे चाकू के साथ परिजनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। जहां डॉक्टर ने चाकू को निकाला। घायल दशरथ पिता टीकाराम रैकवार 27 वर्ष ने बताया कि वह कछियाना मोहल्ले में रहता है । पथरिया फाटक ओवरब्रिज से होते हुए अपने घर जा रहा था । तभी क्रॉसिंग के दौरान सामने से आ रहे तीन युवकों को धक्का लग गया । इस बात पर आरोपियों ने गालियां देना शुरू कर दिया जब उसने रोका , तो एक आरोपी ने चाकू निकालकर उसकी कमर में मार दिया । घायल आरोपियों को नहीं जानता उसने घटना की जानकारी अपनी मां को दी , तो वह दोनों जिला अस्पताल पहुंचा। खबर मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल के बयान दर्ज किए । पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है वहीं घायल जिला अस्पताल में इलाजरत है।
0 Comments